Advertisement

बीजेपी सांसद ने RSS प्रमुख पर फोड़ा हार का ठीकरा

बिहार चुनाव में एनडीए की करारी हार के बाद बीजेपी के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप सामने आने लगे हैं. बीजेपी सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने एक ओर जहां पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का बचाव किया तो शुत्रघ्न सिन्हा से लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत तक को इस हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

बिहार चुनाव में एनडीए की करारी हार के बाद बीजेपी के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप सामने आने लगे हैं. बीजेपी सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने एक ओर जहां पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का बचाव किया तो शुत्रघ्न सिन्हा से लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत तक को इस हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

उन्होंने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर दिया गया मोहन भागवत का बयान हार के लिए काफी हद तक जिम्मेदार है. यह बयान गलत समय आया, जिसके चलते पार्टी का वोट बैंक खिसक गया. उन्होंने कहा कि आरएसएस से सुझाव लिए जा सकते हैं लेकिन सार्वजनिक रूप से नहीं.

Advertisement

अमित शाह का किया बचाव
बीजेपी सांसद ने कहा कि पाकिस्तान को लेकर अमित शाह का बयान सही है. उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा. हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा को उन्होंने हार के लिए ज्यादा कोसा. हुकुम देव ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा खुद को पार्टी से ऊपर मानते हैं और उनके दोतरफा बयानों से ही पार्टी को नुकसान हुआ है. उनका बिहार में कोई जनाधार नहीं है.

बीफ पॉलिटिक्स को बताया गलत
बीफ के मुद्दे पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में पार्टी नेताओं ने बीफ को लेकर जिस तरह से बयान दिए उससे पार्टी को काफी हानि हुई और जनाधार बंट गया.

बता दें कि बिहार में हुई हार की समीक्षा के लिए शाम चार बजे बीजेपी की संसदीय बोर्ड मीटिंग है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement