Advertisement

साक्षी महाराज के सुर बदले, बोले- 'मोदी भारत की दैवी शक्ति हैं, मैं उनका सैनिक हूं'

सरकार को तोड़ सकने की हैसियत रखने का दावा करने वाले अपने कथित बयान को लेकर विवादों में घिरे बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के सुर बदल गए हैं . उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समावेशी विकास की राजनीति के लिए तारीफ की और उन्हें दैवी शक्ति से युक्त बताया.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

सरकार को तोड़ सकने की हैसियत रखने का दावा करने वाले अपने कथित बयान को लेकर विवादों में घिरे बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के सुर बदल गए हैं . उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समावेशी विकास की राजनीति के लिए तारीफ की और उन्हें दैवी शक्ति से युक्त बताया.

साक्षी महाराज को उनके विवादास्पद बयानों के लिए 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया गया है. पांच बार के सांसद ने एक मीडिया साक्षात्कार में कहा था कि मोदी को एक ओर अर्थव्यवस्था पर और दूसरी ओर हिन्दू एजेंडा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. उन्होंने कथित तौर पर यह भी कहा था, मैं सरकार बना या तोड़ सकता हूं.

Advertisement

'हर कोई चाहता है राम मंदिर'
लेकिन साक्षी महाराज ने बुधवार को अलग सुर में बात की और कहा कि राम मंदिर का निर्माण प्रतीक्षा कर सकता है क्योंकि सरकार का ध्यान विकास पर केंद्रित है. उन्होंने हालांकि जोर देते हुए कहा कि मोदी सहित हर कोई अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर चाहता है. उन्होंने इससे इंकार किया कि उन्होंने सरकार को कोई धमकी दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें गलत तरीके से कोट किया गया है. उन्होंने दावा किया कि वह मोदी के सैनिक और उनके प्रशंसक हैं.

'मैंने नहीं कही सरकार बनाने-तोड़ने की बात'
साक्षी ने कहा, 'मैं किस तरह कह सकता हूं कि मैं सरकार को बना या तोड़ सकता हूं. इस तरह का अहंकार एक मूर्ख को भी नहीं शोभा देता. मोदी भारत की दैवी शक्ति हैं. मैं उनका सैनिक हूं. वह सामान्य आदमी नहीं हैं बल्कि दैवी शक्ति हैं. भारत की प्रगति के लिए उनके पास जो विचार हैं और विश्व में उनका जो स्थान है, वह किसी आम आदमी के लिए सोचना भी संभव नहीं है.'

Advertisement

मुस्लिमों की बढ़ती आबादी का मुकाबला करने के लिए हिन्दुओं के चार बच्चों संबंधी उनके बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह सभी समुदायों के लिए समान नागरिक कानून चाहते हैं क्योंकि देश की बढ़ती आबादी चिंता का विषय है.

(इनपुट: भाषा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement