Advertisement

12-13 जून को संगम नगरी में BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

इलाहाबाद में आगामी 12-13 जून को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक बुलाई गई है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी शिरकत करेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में बीजेपी 'मिशन 2017' यानी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक सकती है.

बैठक में मौजूद रहेंगे पीएम और अमित शाह बैठक में मौजूद रहेंगे पीएम और अमित शाह
अंजलि कर्मकार
  • इलाहाबाद,
  • 23 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:31 AM IST

इलाहाबाद में आगामी 12-13 जून को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक बुलाई गई है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी शिरकत करेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में बीजेपी 'मिशन 2017' यानी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक सकती है.

बीजेपी शासित राज्यों के सीएम में रहेंगे मौजूद
उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रमुख केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, 'मोदी और शाह के अलावा बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे.’

Advertisement

बैठक के लिए इसलिए चुना इलाहाबाद
लोकसभा में फूलपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मौर्य ने कहा, ‘प्रयाग ऐसी धरती के तौर पर जाना जाता है, जहां 12 वर्षों में लगने वाले कुंभ में भारी संख्या में लोग जुटते हैं और हम पार्टी के राजनीतिक कुंभ को सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं, जिसके लिए उत्तर प्रदेश को लंबे समय बाद चुना गया है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement