Advertisement

स्वाभिमान रैली से पहले पटना में छिड़ा पोस्टर वार

बिहार में जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस की स्वाभ‍िमान रैली से ठीक पहले बीजेपी ने पोस्टर के जरिए नीतीश सरकार पर वार किया है. रातोंरात दर्जनों पोस्टर रैली के पोस्टरों के बीच लगा दिए गए हैं.

बिहार में पोस्टर वार बिहार में पोस्टर वार
aajtak.in
  • पटना,
  • 30 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

बिहार में जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस की स्वाभ‍िमान रैली से ठीक पहले बीजेपी ने पोस्टर के जरिए नीतीश सरकार पर वार किया है. रातोंरात दर्जनों पोस्टर रैली के पोस्टरों के बीच लगा दिए गए हैं.

बीजेपी के पोस्टर
बीजेपी ने पोस्टरों पर लिखा है, 'शिक्षकों पर होता लाठी से प्रहार, हां भैया बिहार में बहार.' एक और पोस्टर में बीजेपी ने उठाया किसानों का मुद्दा उठाया और लिखा, 'धान की खरीद का पैसा उधार है, हां भैया बिहार में बहार है.'

Advertisement

जेडीयू ने किया मोदी पर सीधा वार
जेडीयू के पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा वार किया गया है. जेडीयू ने अपने पोस्टरों में लिखा, 'बहुत हुआ जुमलों का वार, फिर एक बार नीतीश कुमार.' जेडीयू ने 'बिहार में बहार हो नितिशे कुमार हो' के भी पोस्टर लगवाए हैं.

नीतीश, लालू के विधायकों ने बदला पाला
शनिवार को बीजेपी ने जेडीयू के दो और आरजेडी के एक विधायक को अपनी पार्टी में शामिल कराकर नीतीश और लालू को जोर का झटका भी दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement