
बीजेपी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर किंगफिशर एयरलाइन्स के मालिक विजय माल्या के साथ रियायत बरतने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने सोमवार को विजय माल्या द्वारा लिखी गई कुछ चिट्ठियां और एक ई-मेल की प्रति जारी की. इनमें से दो लेटर तत्कालीन प्रधानमंत्री को और एक चिट्ठी पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम को लिखी गई थीं.
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम ने लोन देने में विजय माल्या की मदद की थी. जिसके एवज में माल्या ने खुद चिट्ठी लिखकर धन्यवाद् भी दिया था.
मनमोहन सिंह को लिखी गई पहली चिट्ठी पर 4 अक्टूबर 2011 की तारीख पड़ी हुई है. जिसमें माल्या ने अपनी किंगफिशर एयरलाइन की मदद के लिए एसबीआई से अतिरिक्त आर्थिक मदद की गुहार की थी. दूसरी चिट्ठी पर 22 नवंबर 2011 की तारीख पड़ी हुई है. दूसरी चिठ्ठी में भी माल्या ने डूब रही किंगफिशर को बचाने की अपील की है.
21 मार्च 2013 को तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को लिखी गई चिठ्ठी में माल्या ने वित्तमंत्रालय से अपील की थी कि वे एसबीआई से एनओसी दिलाने की अपील की थी. जिसकी मदद से वे दो हजार करोड़ रुपए इकट्ठा करना चाह रहे थे.
चौथा लेटर जो कि एक ई-मेल है, 22 मार्च 2013 को लिखा गया था. इस मेल में माल्या ने अपनी कंपनी के साथियों को वित्त मंत्री के साथ हुई मुलाकात और पॉजिटिव डवलपमेंट के बारे में बताया था.