Advertisement

इन चार चिट्ठियों में छिपा है मनमोहन-माल्या के 'कर्ज का रिश्ता', BJP लाई सामने

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम ने लोन देने में विजय माल्या की मदद की थी. जिसके एवज में माल्या ने खुद चिट्ठी लिखकर धन्यवाद् भी दिया था.

पी. चिदंबरम-मनमोहन सिंह पी. चिदंबरम-मनमोहन सिंह
रीमा पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

बीजेपी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर किंगफिशर एयरलाइन्स के मालिक विजय माल्या के साथ रियायत बरतने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने सोमवार को विजय माल्या द्वारा लिखी गई कुछ चिट्ठियां और एक ई-मेल की प्रति जारी की. इनमें से दो लेटर तत्कालीन प्रधानमंत्री को और एक चिट्ठी पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम को लिखी गई थीं.

Advertisement

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम ने लोन देने में विजय माल्या की मदद की थी. जिसके एवज में माल्या ने खुद चिट्ठी लिखकर धन्यवाद् भी दिया था.

मनमोहन सिंह को दो चिट्ठी

मनमोहन सिंह को लिखी गई पहली चिट्ठी पर 4 अक्टूबर 2011 की तारीख पड़ी हुई है. जिसमें माल्या ने अपनी किंगफिशर एयरलाइन की मदद के लिए एसबीआई से अतिरिक्त आर्थिक मदद की गुहार की थी. दूसरी चिट्ठी पर 22 नवंबर 2011 की तारीख पड़ी हुई है. दूसरी चिठ्ठी में भी माल्या ने डूब रही किंगफिशर को बचाने की अपील की है.

21 मार्च 2013 को तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को लिखी गई चिठ्ठी में माल्या ने वित्तमंत्रालय से अपील की थी कि वे एसबीआई से एनओसी दिलाने की अपील की थी. जिसकी मदद से वे दो हजार करोड़ रुपए इकट्ठा करना चाह रहे थे.

Advertisement

चौथा लेटर जो कि एक ई-मेल है, 22 मार्च 2013 को लिखा गया था. इस मेल में माल्या ने अपनी कंपनी के साथियों को वित्त मंत्री के साथ हुई मुलाकात और पॉजिटिव डवलपमेंट के बारे में बताया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement