Advertisement

अर्थव्यवस्था पर BJP-RSS की बैठक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की बैठक हो रही है. बैठक आर्थिक मुद्दों को लेकर हो रही है, जिसमें बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा रेल मंत्री पीयूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद हैं. 

RSS के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अहम बैठक (IANS) RSS के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अहम बैठक (IANS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

  • आर्थिक मुद्दों पर महाराष्ट्र सदन में आरएसएस के साथ बैठक
  • वित्त मंत्री निर्मला के अलावा रेल मंत्री समेत कई नेता मौजूद

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की बैठक हो रही है. बैठक आर्थिक मुद्दों को लेकर हो रही है, जिसमें बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रेल मंत्री पीयूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद हैं.

Advertisement

इससे पहले बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रियल एस्टेट सेक्टर के लिए बड़ी राहत का ऐलान करते हुए कहा था कि देशभर में अटके हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए सरकार की ओर से 10 हजार करोड़ रुपये के फंड दिए जाने फैसला लिया गया है.

इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल शुक्रवार को नॉर्थ ब्लॉक में बिना कैमरे के पत्रकारों को इनफॉर्मल मीटिंग के लिए निमंत्रित किया है. यह मुलाकात शाम साढ़े 5 बजे होगी.

अटके प्रोजेक्ट के लिए फंड का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस फंड का इस्तेमाल अटके हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को पूरे करने के लिए किए जाएंगे. ताकि जिन लोगों ने अपने घर बुक करा लिए हैं उन्हें घर मिल जाए. इस फंड के तहत शुरुआत में 10,000 करोड़ की राशि जारी की जाएगी.

Advertisement

इसके अलावा इसमें एलआईसी हाउसिंग और एसबीआई की ओर से भी पैसे डाले जाएंगे. उन्होंने कहा कि कुल फंड फिलहाल 25 हजार करोड़ रुपये का निर्धारित किया गया है.

निर्मला सीतारमण के ऐलान के मुताबिक इस फंड का इस्तेमाल किफायती घरों और मध्यम आय वर्ग के प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कर्ज में डुबी हाउसिंग कंपनियों को राहत पहुंचाने के लिए विशेष खिड़की योजना शुरू की जाएगी.

1600 हाउसिंग प्रोजेक्ट अटके

सरकार के मुताबिक देश में करीब 1600 हाउसिंग प्रोजेक्ट अटके हुए हैं जिस कारण 4.58 लाख घर फंसे हुए हैं. निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछले 2 महीने में कई मीटिंग हुई जिसमें घर खरीदार और बैंक प्रतिनिधि भी शामिल हुए.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा था कि सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) इस क्षेत्र की मुश्किलों का हल निकालने की दिशा में काम कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement