Advertisement

BJP ने शिवसेना के राष्ट्रवाद को बताया फर्जी, तीन सवाल पूछकर किया पलटवार

मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस पर शि‍वसेना ने मंगलवार को दिन में जुबानी वार किया, तो शाम ढलते-ढलते बीजेपी ने भी पलटवार कर दिया. राज्य के मुख‍िया पर आरोप से आहत बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार ने शिवसेना के राष्ट्रवाद पर सवाल उठाते हुए उसे फर्जी करार दिया है. यही नहीं, उन्होंने बयान जारी कर शि‍वसेना से तीन सवाल भी पूछे हैं.

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार
स्‍वपनल सोनल/साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 13 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस पर शि‍वसेना ने मंगलवार को दिन में जुबानी वार किया, तो शाम ढलते-ढलते बीजेपी ने भी पलटवार कर दिया. राज्य के मुख‍िया पर आरोप से आहत बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार ने शिवसेना के राष्ट्रवाद पर सवाल उठाते हुए उसे फर्जी करार दिया है. यही नहीं, उन्होंने बयान जारी कर शि‍वसेना से तीन सवाल भी पूछे हैं.

Advertisement

आशीष शेलार ने बयान जारी करते हुए कहा, 'जो लोग हमें राष्ट्रवाद और देशभक्त होने का पाठ पढ़ा रहे हैं. असल बात तो यह है कि उनका राष्ट्रवाद फर्जी है.' बयान में शि‍वसेना से सवाल करते हुए बीजेपी ने पूछा है कि उनका राष्ट्रवाद तब कहां गया था जब शि‍वसेना ने पाकिस्तान के क्रिकेटर जावेद मियांदाद को मातोश्री बुलाया था. वह भी यह जानते हुए कि मियांदाद के बेटे ने देश के सबसे बड़े दुश्मन दाऊद इब्राहिम की बेटी से निकाह किया है.

तीन सवालों की फेहरिस्त में बीजेपी ने शि‍वसेना पर दूसरा सवाल पार्टी के युवा चेहरे आदित्य ठाकरे को लेकर दागा. बीजेपी ने पूछा, 'शि‍वसेना का राष्ट्रवाद तब कहां गया था जब आदित्य ठाकरे ने पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान के कार्यक्रम में शि‍रकत की थी?'

बीजेपी ने शि‍वसेना से तीसरा और आखि‍री सवाल संजय दत्त को लेकर पूछा है. बीजेपी ने पूछा, 'शि‍वसेना का राष्ट्रवाद तब कहां था, जब उसने 1991 बम धमाके मामले में आरोपी संजय दत्त का समर्थन किया था.'

Advertisement

'चुनाव के कारण शि‍वसेना ने बदले रंग'
बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि शिवसेना का विरोध प्रदर्शन और बयानबाजी सब कुछ आगामी चुनाव के कारण है.

गौरतलब है कि मंगलवार दिन में शि‍वसेना नेता संजय राउत ने लिखित बयान देकर सीएम देवेंद्र फड़नवीस पर हमला किया. उन्होंने फड़नवीस के सोमवार के बयान को खारिज करते हुए कहा कि महाराष्ट्र शि‍वसैनिकों के कारण नहीं फड़नवीस के बयान के कारण बदनाम हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement