Advertisement

गुजरात के नए CM के नाम पर मुहर आज, नितिन पटेल रेस में सबसे आगे

नितिन पटेल गुजरात के नए CM की रेस में सबसे आगे, मोदी के भी हैं चहेतेआनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद गुजरात का अगला सीएम कौन होगा इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है.

गुजरात सरकार में सबसे अनुभवी मंत्री हैं नितिन पटेल गुजरात सरकार में सबसे अनुभवी मंत्री हैं नितिन पटेल
अमित कुमार दुबे/हिमांशु मिश्रा
  • गांधीनगर,
  • 05 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

नितिन पटेल गुजरात के नए CM की रेस में सबसे आगे, मोदी के भी हैं चहेते आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद गुजरात का अगला सीएम कौन होगा इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है. सूत्रों की मानें नितिन पटेल का नाम मुख्यमंत्री की दौड़ सबसे आगे है. फिलहाल नितिन पटेल गुजरात सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं. खबरों की मानें तो नरेंद्र मोदी की आनंदी बेन पटेल के बाद नितिन पटेल पहली पसंद हैं.

Advertisement

गुजरात सरकार में सबसे अनुभवी मंत्री हैं पटेल
नितिन पटेल गुजरात आज के राजनैतिक हालात सबसे बेहतर मुख्यमंत्री पद उम्मीदवार हैं. सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी की पसंद नितिन पटेल इस लिए भी है कि नितिन पटेल वर्तमान में गुजरात सरकार में सबसे अनुभवी और वरिष्ठ मंत्री भी हैं. दूसरी बात जो नितिन पटेल के पक्ष में जाती है कि वो समय-समय पर गुजरात सरकार के सभी विभागों के मंत्री रह चुके हैं.

विधानसभा चुनाव पर पार्टी की नजर
नितिन पटेल गुजरात के मेहसण्डा जिले के रहने वाले हैं और मेंहसण्डा पाटीदार आंदोलन का गढ़ है. पार्टी नेतृत्व का ये भी मानना है कि नितिन पटेल को मुख्यमंत्री बनाने से पाटीदार आंदोलन कमजोर पड़ेगा. पार्टी का ये भी मानना है कि पटेल की जगह किसी और जाति के नेता मुख्यमंत्री बनाने से पाटीदार आंदोलन एक बार फिर से तेजी पकड़ लेगा. इसका नुकसान विधानसभा चुनाव में पार्टी को उठना पड़ेगा.

Advertisement

इसलिए आनंदीबेन पटेल ने भी पार्टी के नेताओं को नितिन पटेल का सुझाया है. गुजरात की आरएसएस इकाई भी नितिन पटेल के पक्ष में है. वैसे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की पहली पसंद गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विजय रूपानी है. लेकिन राजनैतिक हालात को देखते अमित शाह ने भी लगभग नितिन पटेल के नाम पर हामी भर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement