Advertisement

बवाना की हार के बाद BJP का मिशन इलेक्शन, ये है नया मास्टरप्लान

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि शहरी विकास मंत्रालय में नए मंत्री बने हैं और उनके आते ही दिल्ली को कूड़ा निपटान के लिए शुरुआती 300 करोड़ का बजट मिल गया है. ये काम की शुरुआत है, अब एमसीडी किसी भी काम या फंड के लिए केजरीवाल का मुंह नहीं ताकेगी.

फाइल फोटो। फाइल फोटो।
कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

दिल्ली बीजेपी अब सांसदों के साथ मिलकर राजधानी में आम चुनाव के लिए जमीनी स्तर पर तैयार करेगी. बवाना विधानसभा के उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद बीजेपी ने अगले चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी हाईकमान ने दिल्ली के सातों सांसदों को दिल्ली की जमीन बचाने की जुगत में लगाया है, ताकि अगले चुनाव में कम से कम उनकी सीटें सुरक्षित रहें.  

Advertisement

पार्टी में अब शीर्ष नेतृत्व की तरफ से लोकसभा चुनावों के लिए अल्टीमेटम मिल गया है और अब इसी को ध्यान में रखकर नए सिरे से पार्टी की गतिविधियां तय की जा रही हैं. संगठन के साथ साथ पार्टी की सत्ता वाली तीनों एमसीडी को टारगेट दिया गया है, जिसमें न सिर्फ काम करना है, बल्कि उसका प्रचार करने में कोई कमी नहीं रखनी है. यह सब सांसदों की देखरेख में होगा, जो अपने अपने इलाके में न सिर्फ विकास के कामों की निगरानी करेंगे, बल्कि ये भी तय करेंगे कि फंड खर्च हो रहा है या नहीं.

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि शहरी विकास मंत्रालय में नए मंत्री बने हैं और उनके आते ही दिल्ली को कूड़ा निपटान के लिए शुरुआती 300 करोड़ का बजट मिल गया है. ये काम की शुरुआत है, अब एमसीडी किसी भी काम या फंड के लिए केजरीवाल का मुंह नहीं ताकेगी.

Advertisement

तिवारी के मुताबिक दिल्ली के सभी सांसदों ने मिलकर हाल ही में दिल्ली को जाम से छुटकारा दिलाने और राजधानी को रहने के हिसाब से और बेहतर करने के उपायों पर मंथन किया है. साथ ही केंद्रीय सडक परिवहन मंत्रालाय के जरिए 34 हज़ार करोड़ रुपए की योजना से दिल्ली को रफ्तार देने की शुरुआत भी हो गई है.

बीजेपी इस सप्ताह में दिल्ली के विकास के लिए अपना ब्लू प्रिंट भी पेश करेगी, जिसमें अब तक किए कामों के साथ ही आने वाले वक्त की योजनाओं का खाका होगा, जिन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा. पार्टी की ये कवायद शीर्ष नेतृत्व से मिले उस संकेत के बाद शुरु हुई है, जिसमें 2018 के अंत को चुनावी टारगेट लेकर चलने की बात है.

सूत्रों के मुताबिक अगर सबकुछ सही रहा तो 2019 में तय आम चुनाव 2018 के आखिर में ही कराए जा सकते हैं. पार्टी की राज्य इकाई को मिला टारगेट भी इसी ओर इशारा कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement