Advertisement

बहुमत साबित करने पर अड़े मांझी को बीजेपी का झटका, विधानसभा में समर्थन से इनकार

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राज्यपाल से मिलकर विधानसभा में बहुमत साबित करने की बात कही है. लेकिन जिसके भरोस वो बहुमत की बात कर रहे हैं, वही बीजेपी कह रही है कि विधानसभा में मांझी का साथ नहीं देंगे. सूत्रों के अनुसार बीजेपी की तरफ से मांझी को संदेश दिया गया है कि वो विश्वास मत से पहले ज्यादा से ज्यादा नीतीश कुमार समर्थक विधायकों को तोड़कर अपने पक्ष में करें.

Jitan Ram Manjhi Jitan Ram Manjhi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:32 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राज्यपाल से मिलकर विधानसभा में बहुमत साबित करने की बात कही है, लेकिन जिसके भरोसे वो बहुमत की बात कर रहे हैं, वही बीजेपी कह रही है कि विधानसभा में मांझी का साथ नहीं देंगे. सूत्रों के अनुसार बीजेपी की तरफ से मांझी को संदेश दिया गया है कि वो विश्वास मत से पहले ज्यादा से ज्यादा नीतीश कुमार समर्थक विधायकों को तोड़कर अपने पक्ष में करें.

Advertisement

बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता चाहते हैं कि पार्टी को राज्यपाल से मिलकर विधानसभा भंग करने की मांग करनी चाहिए. उधर, बीजेपी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले जारी हैं. बीजेपी नेता और प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का कहना है कि बिहार में आज जो भी अनिश्चितता के हालात हैं उसके लिए नीतीश कुमार ही जिम्मेदार हैं.

उन्होंने नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार में 40 सीटों पर चुनाव लड़ा था और सिर्फ दो ही जीत पाए थे. इसके बाद नीतीश ने यह कहते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था कि जनता का अब उनमें विश्वास नहीं रहा और उन्होंने मांझी को मुख्यमंत्री पद पर बिठा दिया.

शाहनवाज हुसैन ने एक तीर से दो निशाने लगाते हुए कहा कि इस्तीफा देते समय नीतीश कुमार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रभावित हो गए थे. उन्होंने सोचा कि वे भी मनमोहन सिंह की तरह जीतन राम मांझी को कुर्सी पर बिठाकर पीछे से काम करते रहेंगे और मांझी उनकी हर हां में हां मिलाते जाएंगे. मांझी ने माना कि पहले दो महीने, तो उन्होंने वही किया जो नीतीश कुमार ने उनसे कहा.

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, नीतीश ने उस आरजेडी से समर्थन लिया, जिसके खिलाफ लड़कर वे मुख्यमंत्री पद तक पहुंचे थे. उन्होंने कहा, नीतीश की महत्वकांक्षा के कारण ही ऐसी स्थ‍िति पैदा हुई है. उन्होंने कहा, इस समय मांझी ही बिहार के मुख्यमंत्री हैं और विशेषज्ञ भी कहते हैं कि बहुमत सिर्फ सदन के अंदर साबित किया जाता है, बाहर नहीं.

बीजेपी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के लिए लालायित हुए जा रहे हैं, वे 5 मिनट का भी इंतजार नहीं करना चाहते. शाहनवाज ने कहा कि नीतीश कुमार ने तो शपथ ग्रहण समारोह के लिए अपने पकड़े भी तैयार रखे हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement