Advertisement

कालाधन रखने वालों को 7.5 प्रतिशत किसान कल्याण अधिभार के रूप में देना होगा: कृषि मंत्री

केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने रविवार को कहा कि पहली बार केंद्रीय बजट में प्रावधान किया गया है कि कालेधन के खुलासे पर साढ़े सात फीसदी पैसा किसान कल्याण अधिभार के रूप में देना होगा. अगर यह काम पहले किया जाता तो किसानों की यह स्थिति न होती.

राधा मोहन सिंह ने की बजट के प्रावधान की तारीफ राधा मोहन सिंह ने की बजट के प्रावधान की तारीफ
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:43 AM IST

केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने रविवार को कहा कि पहली बार केंद्रीय बजट में ऐसा प्रावधान किया गया है, जिससे किसानों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि कालेधन के खुलासे पर साढ़े सात फीसदी पैसा किसान कल्याण अधिभार के रूप में देना होगा. अगर यह काम पहले किया जाता तो किसानों की यह स्थिति न होती.

ज्यादा दिन आजाद नहीं घूम सकते कालेधन वाले
उन्होंने कहा कि कालेधन रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, चाहे यह धन कैसे भी कमाया गया हो. भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान (आईआईपीआर) के कार्यक्रम में रविवार दोपहर हिस्सा लेने पहुंचे कृषि मंत्री से कार्यक्रम के बाद पत्रकारों ने पूछा कि बहुत से अमीर लोग किसान बनकर कालेधन को सफेद बनाने का काम कर रहे हैं. इसमें विजय माल्या के लीची के बागानों का भी जिक्र आया.

Advertisement

सिंह ने माल्या का सवाल तो टाल दिया, लेकिन कहा, 'अगर आप मोदी सरकार का बजट देखेंगे तो ये गांव और गरीब किसान का बजट है , जिससे विरोधियों की बोलती बंद हो गई है. कालेधन वाला पूंजीपति कुछ दिन तो आजाद घूम सकता है लेकिन जल्द ही वह कब्जे में आ जाएगा क्योंकि बजट में कालेधन के लिए इतने कड़े प्रावधान किए गए हैं. टैक्स चोरों पर हमारी सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी चाहे उन्होंने जिस तरह से काला धन कमाया हो.'

विरोधियों की बोलती बंद
राधा मोहन ने कहा कि जहां तक कालेधन का सवाल है तो पहली बार बजट में प्रावधान में किया गया है कि कालेधन के खुलासे पर साढ़े सात प्रतिशत किसान कल्याण सरचार्ज देना होगा. अगर यह काम पहले किया जाता तो किसानों की यह स्थिति नहीं होती. जो पैसे वाले पूंजीपति लोग है वे किसी भी रूप में रहें सरकार उनके लिए बहुत कठोर है. उनके लिए देश में काला धन छिपाकर रखना संभव नहीं है.

Advertisement

कृषि मंत्री ने कहा कि कालेधन वाले लोग डर रहे हैं क्योंकि देश का पहला प्रधानमंत्री ऐसा है, जिसने गरीबी झेली है और उसके राज में कालाधन रखने वाला आदमी सीना तान कर नहीं चल सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement