Advertisement

तुर्की: इस्तांबुल में फुटबॉल स्टेडियम के पास आतंकी हमला, 29 लोगों की मौत, 166 घायल

तुर्की में एक बार फिर आतंकी हमले को अंजाम दिया गया है. शनिवार शाम मध्य इस्तांबुल के बेसिकतास स्टेडियम के पास दो भीषण धमाके और गोलीबारी की खबर मिली, जिसमें 29 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 166 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

फुटबॉल स्टेडियम के पास धमाका फुटबॉल स्टेडियम के पास धमाका
सुरभि गुप्ता
  • इस्तांबुल,
  • 11 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

तुर्की में एक बार फिर आतंकी हमले को अंजाम दिया गया है. शनिवार शाम मध्य इस्तांबुल के बेसिकतास स्टेडियम के पास दो भीषण धमाके और गोलीबारी की खबर मिली, जिसमें 29 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 166 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

रॉयटर के मुताबिक तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोएलू ने बताया कि फुटबॉल स्टेडियम के बाहर हुआ धमाका आतंकी हमला था, जिसका टारगेट पुलिस और नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाना था.

Advertisement

धमाके के बाद बेसिकतास स्टेडियम के पास उठते धुएं की तस्वीरें आने लगी थीं. अधिकारियों ने बताया कि इनमें से एक विस्फोट कार बम के जरिए किया गया, जबकि दूसरा आत्मघाती बम धमाका था.

अब तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. ये धमाका तुर्की की दो मशहूर फुटबॉल टीमों के बीच हुए मैच के कुछ समय बाद हुआ. इस हमले में मारे गए लोगों में ज्यादातर पुलिस वाले शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement