Advertisement

BMW 5-सीरीज का पेट्रोल वर्जन 520i भारत में लॉन्च, कीमत 54 लाख रुपये

भारत में 3-सीरीज कार का पेट्रोल वेरिएंट '320आई' लॉन्च करने के बाद अब जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने 5-सीरीज के पेट्रोल वर्जन ‘520आई’ को भारत में लॉन्च कर दिया है.

बीएमडब्ल्यू  ‘520आई’ बीएमडब्ल्यू ‘520आई’
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 05 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने 5-सीरीज के पेट्रोल वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है. 5-सीरीज के पेट्रोल वर्जन का नाम ‘520आई’ रखा गया है. देश भर में पेट्रोल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 54 लाख रुपये से शुरू है.

बता दें कि हाल ही में कंपनी ने 3-सीरीज कार का पेट्रोल वेरिएंट 320आई को भारत में लांच किया था. बीएमडब्ल्यू 520आई के लॉन्च के साथ, बीएमडब्ल्यू सीरीज सेडान अब देश में पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है. नई बीएमडब्ल्यू 520आई को एक्सक्लूसिव ‘लग्जरी लाइन’ डिजाइन स्कीम में पेश किया गया है जो कार की खूबसूरती और स्टाइल को उभारती है.

Advertisement

बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज एक मिड साइज लग्जरी कार है. बीएमडब्ल्यू 520आई नॉन मैटेलिक पेंटवर्क के साथ अल्पाइन व्हाइट, ब्लैक सेफायर और मैटेलिक पेंटवर्क के साथ इंपीरियल ब्लू रंगों में उपलब्ध होगी.

क्या है खासियत:
स्पीड की बात करें तो यह 7.9 सेकेंड में 100 कि.मी. प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 233 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इसमें मल्टीफंक्शनल इंस्ट्रूमैंट डिस्प्ले, 25.9 सैटीमीटर कलर डिस्प्ले के साथ नई पीढ़ी का बीएमडब्ल्यू आई ड्राइव सिस्टम, बीएमडब्ल्यू नेवीगेशन सिस्टम के साथ 3डी मैप्स, हबीएमडब्ल्यू एप्स, पार्क डिस्टैंस कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, ब्लूटूथ और यूएसबी डिवाइसिस के साथ कनैक्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं.

बीएमडब्ल्यू की लेटेस्ट 520आई में 2.0 लीटर ट्विन पावर टर्बो 4 सिलैंडर पैट्रोल मोटर (इंजन) लगा है और यह कम स्पीड पर भी अच्छा रिस्पांस देता है. इसी के साथ ज्यादा बड़े गियरबॉक्स के कारण नई 520आई ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट और पहले से ज्यादा बेहतर परफार्म करती है. जहां तक इंजन पावर की बात है तो 520आई का इंजन 184 बी.एच.पी. की पावर और 1,250 से 4,500 आर.पी.एम. पर 270 एन.एम. का टार्क पैदा करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement