Advertisement

2 घंटे में फुल चार्ज करके 100km चला सकते हैं इस कार को

महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक कार e-Verito लॉन्च किया है जिसे 2 घंटे चार्ज करके 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

e-Verito e-Verito
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

भारतीय ऑटो दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पूरी तरह बिजली से चलने वाली अपनी दूसरी कार e-Verito लॉन्च की है. इसे सबसे पहले 2012, 2014 और 2016 के ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया गया था. इसकी दिल्ली एक्स शोरूम शुरूआती कीमत 9.50 लाख रुपये है. कंपनी इससे पहले e2o इलेक्ट्रिक हैचबैक लाई थी जिसकी बि‍क्री अभी भी जारी है.

Advertisement

बाजार में यह सेडान तीन वैरिएंट- D2, D4 और D6 में उपलब्ध होगी. इसकी बिक्री दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू, कोलकाता, चंडीगढ़, हैदराबाद, नागपुर और जयपुर में पहले शुरु होगी.

Mahindra e-Verito में 72V का 3 फेज AC इंडक्टर मोटर लगाया गया है जो 3500rpm पर 41hp देता है. यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है.

फास्ट चार्जिंग के जरिए 2 घंटे में होगी फुल चार्ज
इसे कार को घर में भी चार्ज किया जा सकता है. इसके टॉप एंड वैरिएंट में फास्ट चार्जिंग ऑप्शन दिया गया है, यानी आप इसे 2 घंटे में भी चार्ज कर सकते हैं. साधारण चार्जिंग मोड में इसे 8 घंटे में चार्ज किया जा सकेगा.

100 किलोमीटर तक ड्राइव कर कर सकते हैं
इसे एक बार फुल चार्ज करके 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. हालांकि यह इसके लोड पर भी डिपेंड करेगा. आप इसे 86 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से ड्राइव कर सकते हैं. इसके साथ ईको ड्राइव मोड और रिमोट डायग्नोस्टिक्स दिया जाएगा जिससे रोड पर कहीं भी आपको सहायता मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement