Advertisement

वायरल हो रही है धरम पाजी की ये फोटो, कौन है उनके साथ?

बॉबी देओल ने हाल ही में ट्विट की है पापा धर्मेंद्र और मां प्रकाश कौर की एक फोटो. ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

धर्मेंद्र धर्मेंद्र
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

बॉबी देओल ने 2 अक्तूबर को ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की. इसमें उन्होंने लिखा है -the Loves of my life so blessed to be their child.ये फोटो पोस्ट करने के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

ये बॉबी देओल की बचपन की तस्वीर है. इसमें उनके एक तरफ हैं पापा धर्मेंद्र और दूसरी तरफ जो महिला हैं, उन्हें लेकर ज्यादा कयास लगाने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए. ये हैं बॉबी की मां और धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर. जिन लोगों ने पहले कभी धर्मेंद्र की पहली पत्नी को नहीं देखा है, उनके लिए ये फोटो जरूर खास हो सकती है.

Advertisement

बता दें कि बॉलिवुड के हीमेन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्मी कहानी की तरह ही है. वह बॉलिवुड में आने से पहले ही शादीशुदा थे. सिर्फ इतना ही नहीं एक्टर बनने से पहले वह चार बच्चों के पिता भी बन चुके थे. इनमें से दो सनी देओल और बॉबी देओल हिंदी सिनेमा के जाने-माने एक्टर हैं. इसके अलावा उनकी दो बेटिया भी हैं. इनके नाम हैं-  विजेता और अजि‍ता. बता दें कि प्रकाश कौर से धर्मेंद्र की शादी  1954 में हुई थी. इसके बाद वह फिल्मी दुनिया में आए. यहां उन्हें ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी से प्यार हो गया. हेमा और धर्मेंद्र की शादी में कई अड़चनें थीं.

हेमा से उम्र में सिर्फ 8 साल छोटे हैं सनी, 3 देओल हिट तो 2 फ्लॉप

Advertisement

कहा जाता है कि धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर हेमा से शादी करना चाहते थे, लेकिन प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक देने से मना कर दिया. ऐसी चर्चा थी कि हेमा से शादी के लिए धर्मेन्द्र ने इस्लाम कबूल कर लिया था.  इसके बाद प्रकाश कौर, हेमा मालिनी से नफरत करने लगीं और उन्होंने अपने चारों बच्चों को हेमा मालिनी और उनके बच्चों से दूर रहने के लिए कह दिया. हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां ईशा और आहना देओल भी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं.

हेमा मालिनी से नहीं होती सनी की बात, बहनों के साथ ऐसे हैं रिश्ते

बताया यहां तक भी जाता है कि बेशक अपनी मां के कहने पर सनी और बॉबी ने हेमा मालिनी और ईशा-आहना से दूरियां बढ़ा लीं. लेकिन दोनों भाई अपनी सौतेली बहनों से प्यार बहुत करते हैं लेकिन मां के खातिर उनसे दूर रहते हैं. देओल खानदान की बात करें तो धर्मेंद्र-, हेमा मालिनी और सनी देओल का करियर हिट रहा. लेकिन बॉबी, ईशा और आहना अपने करियर में कुछ खास नहीं कर पाए.

बॉबी देओल के जन्मदिन पर जानिए ये 10 खास बातें

बॉबी देओल की हाल ही में लंबे ब्रेक के बाद एक फिल्म पोस्टर बॉयज आई थी. जो बॉक्स ऑफिस पर औसत रही थी. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, ''मैंने पिछले चार सालों से कुछ नहीं किया. शायद मैं अपीलिंग नहीं था या जैसा रोल मैं चाहता था वैसा मुझे मिल नहीं पाया. यह बहुत डिप्रेसिंग है'. कहा जाता है कि फिल्मों में नहीं चल पाने के कारण बॉबी शराब के आदी हो गए थे. इस समय उनकी पत्नी तान्या ने उन्हें इस लत से उबारा था.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement