Advertisement

मुझे हॉरर फिल्मों से डर लगता है: अभिषेक बच्चन

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन से उनकी आने वाली फिल्म 'हॉउसफुल 3' के बारे में हुई खास बातचीत के पेश हैं कुछ मुख्य अंश.

अभिषेक बच्चन अभिषेक बच्चन
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 29 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन जल्द ही आने वाली फिल्म 'हॉउसफुल 3' में दिखाई देने वाले हैं, वह पहली बार इस सीरीज का हिस्सा होंगे. पेश है अभिषेक से इस फिल्म और उनसे जुड़ी बातों के कुछ मुख्य अंश.

आप पहली बार हॉउसफुल सीरीज में काम कर रहे हैं?
जी, सिचुएशनल और स्लैपस्टिक कॉमेडी मैंने पहले नहीं की है. 'हॉउसफुल' एक काफी जानी मानी सीरीज है, जिसके साथ जुड़ते हुए मैं थोड़ा नर्वस था क्योंकि मैं इस फ्रैंचाइज को डाउन होते नहीं देखना चाहता था. फिर जब स्क्रिप्ट सुनी तो मजा आ गया और झट से मैंने 'हां' कह दी.

Advertisement

सुना है काफी अलग तरह का रोल है?
जी, मैं फिल्म में एक रैपर की भूमिका में हूं, जो सिचुएशन के हिसाब से गूंगा भी बन जाता है और कॉमेडी शुरू हो जाती है.

कॉमेडी कितनी मुश्किल है?
कॉमेडी फिल्में बहुत ही मुश्किल होती हैं. आप उसे क्रिएट नहीं कर सकते. कॉमेडी का एक खास मीटर होता है जिस पर आपको काम करना होता है. वैसे भी हमारे पास 2 बेहतरीन कॉमेडी एक्टर्स अक्षय कुमार और रितेश देशमुख हैं.

रितेश के साथ आपकी ये तीसरी फिल्म है?
जी, हम दोनों ने 'नाच' और 'ब्लफमास्टर' में साथ काम किया था. रितेश का आज तक का सबसे अच्छा परफॉर्मेंस मुझे 'नाच' में लगता है. रितेश मेरे छोटे भाई जैसे हैं. वक्त के साथ साथ उनका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ा है. वन लाइनर्स में वह माहिर हैं और सेट पर बहुत ही अच्छा इम्प्रोवाईज करते हैं.

Advertisement

इसके बाद और कोई फिल्म साइन की है?
जी नहीं, अभी सिर्फ 'हाउसफुल 3' फिल्म ही मेरे पास है. उसके बाद अभी तक कोई भी नई फिल्म नहीं साइन की है.

आपकी पसंदीदा कॉमेडी फिल्में कौन कौन सी हैं?
मुझे 'चुपके चुपके' और 'अंदाज अपना अपना' काफी पसंद हैं.

खबरें थी कि 'धूम 4' की शुरुआत होने वाली है?
जी नहीं, आदि (आदित्य चोपड़ा) ने अभी तक मुझसे कुछ नहीं कहा है, जब वह कहेंगे तभी मैं कुछ कह पाउंगा.

अक्षय कुमार के साथ काम करना कैसा रहा?
मुझे अभी भी याद है जब अक्की भैया (अक्षय कुमार) फिल्मों की शूटिंग किया करते थे तब हम उन्हें सेट पर देखने जाते थे. 'अंगारे' फिल्म की शूटिंग के दौरान मैं उनसे मिला था. बहुत ही लविंग और सपोर्टिंग हैं. वह हमेशा तैयार और फोकस रहते हैं.

कभी दुखी होते हैं तो क्या करते हैं?
मैं डैड (अमिताभ बच्चन) के पास जाकर बातचीत करता हूं.

आपके प्रोड्कशन में और कौन सी फिल्में आने वाली हैं?
अभी तो डैड की 'पिंक' फिल्म आएगी, जो एक कोर्ट ड्रामा है.

और किस तरह की फिल्में करना बाकी है?
मुझे हॉरर फिल्मों से डर लगता है, लेकिन वो मैं जरूर ट्राई करना चाहूंगा.

कौन ज्यादा डिमांडिंग है, ऐश्वर्या या आराध्या?
ऐश्वर्या को इस इंडस्ट्री के बारे में पता है क्योंकि वह इस इंडस्ट्री के काम को बखूबी जानती हैं. तो दोनों (ऐश्वर्या और आराध्या) बिल्कुल भी डिमांड नहीं करते हैं. बहुत ही पॉजिटिव बात होती है जब आपकी बेटर हाफ भी आपके ही प्रोफेशन से जुड़ी हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement