Advertisement

दिल्ली में आमिर की फिल्म 'दंगल' हुई टैक्स फ्री

उतर प्रदेश और हरियाणा के बाद अब दिल्ली में भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. इसकी घोषणा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की.

आमिर खान आमिर खान
रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने दो साल बाद फिर से 'दंगल' फिल्म से धमाकेदार वापसी की. आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ना सिर्फ समीक्षकों को बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी रिकार्ड तोड़ कमाई कर रही है. उतर प्रदेश और हरियाणा के बाद अब दिल्ली में भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. इसकी घोषणा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की.

Advertisement

अब 'दंगल' में दिखेगा 'रईस' का जलवा...

टैक्स फ्री किए जाने का मतलब है कि राज्य भर में अब टिकट सस्ते मिलेंगे, जिस वजह से ज्यादा से ज्यादा दर्शक फिल्म को देखने पहुंचेंगे. साल 2016 के अंत में रिलीज हुई इस फिल्म ने रिलीज के पहले दो दिनों में 64.60 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी.

दंगल में है 'गलत फैक्ट', कोच ने कहा- छवि खराब की जा रही

10वें ‌दिन फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्‍शन 500 करोड़ पहुंच गया है. वहीं फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 284 करोड़ की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.

अब देखना ये है क्या ये फिल्म पीके का भी रिकार्ड तोड़ पाती है की नहीं. ऐसे 100, 200, 250 और 300 करोड़ क्लब की शुरुआत आमिर खान ने अपनी फिल्मों से की.

Advertisement

समीक्षकों की मानें तो ये फिल्म जिस तेजी से कमाई कर रही है उससे लगता है कि ये फिल्म 400 करोड़ में जल्द ही शामिल हो जाएगी है. फिल्म की कहानी पहलवान महावीर सिंह फोगाट और उनके बेटियों की जिंदगी पर आधारित है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement