Advertisement

मां बबीता के बर्थडे पर करिश्मा ने शेयर की तस्वीर, लिखा इमोशनल नोट

ये एक पुरानी तस्वीर है जो करिश्मा के 45वें बर्थडे सेलिब्रेशन की है. इस दौरान तीनों लंदन में थीं. करिश्मा ने अब इस तस्वीर को बबीता को बर्थडे विश करने के लिए शेयर किया है.

दोनों बेटियों के साथ बबीता कपूर दोनों बेटियों के साथ बबीता कपूर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 20 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा और करीना कपूर की मां बबीता अपना 73वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. बबीता के बर्थडे के मौके पर करिश्मा कपूर ने एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रही है. करिश्मा कपूर की इस तस्वीर में बबीता और करीना कपूर भी नजर आ रही हैं.

ये एक पुरानी तस्वीर है जो करिश्मा के 45वें बर्थडे सेलिब्रेशन की है. इस दौरान तीनों लंदन में थीं. करिश्मा ने अब इस तस्वीर को बबीता को बर्थडे विश करने के लिए शेयर किया है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए करिश्मा कपूर ने एक स्पेशल नोट भी लिखा है. करिश्मा ने इंस्टा पर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मां. हम आपके साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने को मिस कर रहे हैं.'

Advertisement

इससे पहले करीना कपूर ने भी अपनी मां बबीता और पिता रणधीर कपूर की तस्वीर शेयर की थी. ये तस्वीर काफी पुरानी है. तस्वीर में रणधीर कपूर और बबीता एक दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं. बबीता ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. सबसे खास बात है कि इन दोनों तस्वीरों पर करिश्मा और करीना की बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा का भी कमेंट आया है.

लॉकडाउन में घरवालों को यादकर मौनी को आ रहा रोना, बताया कैसा है रुटीन

#AskSRK: शाहरुख ने पीएम फंड में कितना किया डोनेट? किंग खान ने दिया जवाब

बबीता कपूर का असली नाम बबीता शिवदसानी है. बबीता की गिनती अपने समय की हिट एक्ट्रेस में होती थी. अपने करियर के पीक पर होने के दौरान बबीता ने साल 1971 में रणधीर कपूर से शादी की थी. हालांकि दोनों की शादी कामयाब नहीं रही, लेकिन बबीता की दोनों बेटियां आज बॉलीवुड का बड़ा नाम हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement