Advertisement

...तो इस टीवी शो से कमबैक रही हैं ड्रामा गर्ल राखी सांवत

बॉलीवुड की ड्रामा गर्ल राखी सावंत फिल्मी दुनिया के बाद अब चैनल लाइफ ओके के प्रोग्राम 'सावधान इंडिया' से कमबैक करने जा रही हैं...

राखी सावंत राखी सावंत
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 10 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

बॉलीवुड की मशहूर आइटम गर्ल राखी सावंत उन तमाम लोगों को हमेशा करारा जवाब देती हैं जो लड़कियों को आइटम समझते हैं. अपने बोल्ड अंदाज और बेबाकी के कारण अपनी अलग पहचान बनाने वाली राखी सांवत जल्द ही छोटे पर्दे से कमबैक करने जा रही हैं.

राखी लाइफ ओके के शो 'सावधान इंडिया' के एक एपिसोड से टीवी पर कमबैक करने जा रही हैं. राखी इस शो में एक 30 वर्षीय महिला की भूमिका में दिखेंगी. राखी का ये रोल नेगिटव शेड में होगा. क्राइम की घटनाओं के खिलाफ अवेयरनेस फैलाता ये शो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, राखी ने कहा कि जब उन्हें इस भूमिका की पेशकश की गई, तो इसके लिए उन्होंने तुरंत हां कह दिया. फिल्मों और राजनीति की तरफ रूख करने के कारण उन्होंने छोटे पर्दे को न कह दी थी लेकिन अब वह इस शो के जरिए एक बार फिर से टीवी पर वापसी करेंगी.

इस शो का प्रसारण चैनल लाइफ ओके पर होता है. राखी आजकल इंस्टाग्राम पर बिना कैंपशन की फोटोज भी शेयर कर रही हैं जिन्हें देखकर लगता है कि राखी किसी शो की शूटिंग कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement