Advertisement

Box Office : सुई धागा सुस्त, जारी है अंधाधुन की कमाई

रिलीज के तीसरे हफ्ते भी सुई धागा को पसंद किया जा रहा है वहीं आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन की कमाई स्थिर बनी हुई है.

आयुष्मान खुराना आयुष्मान खुराना
पुनीत उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

बॉक्स ऑफिस पर कंटेंट प्रधान फिल्मों का जलवा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ लंबे वक्त से लगी सुई धागा को अब भी पसंद किया जा रहा है वहीं नई रिलीज फिल्मों की मौजूदगी में भी आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे वीकेंड में भी कमाई का फ्लो बरकरार रखा है. फिल्म ने 13.5 करोड़ की कमाई की. फिल्म के पहले हफ्ते का कलेक्शन भी शानदार रहा था. रिलीज के पहले हफ्ते इसकी कमाई 27.37 करोड़ की रही थी. फिल्म को हिट का तमगा भी मिल चुका है.

Advertisement

सुई धागा के कलेक्शन की अगर बात करें तो फिल्म 100 करोड़ के आकड़े तक पहुंचती नजर नहीं आ रही है. इसके बावजूद फिल्म की कमाई अच्छी मानी जा रही है. तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने पहले हफ्ते 62.50 करोड़ की कमाई की. फिल्म के दूसरे हफ्ते का कलेक्शन गिरकर 13 करोड़ के करीब रहा. यहीं से फिल्म के 100 करोड़ का आकड़ा छूने की उम्मीद भी धूमिल हो गई. तीसरे वीकेंड भी इसका कलेक्शन 1.70 करोड़ ही रहा है. बजट के हिसाब से फिल्म का कलेक्शन ठीक माना जा रहा है.

सुई धागा में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा ने अभिनय किया है. फिल्म की कहानी मेक इन इंडिया पर आधारित है. इसके अलावा फिल्म अंधाधुन की बात करें को इसमें मुख्य किरदार राधिका आप्टे और आयुष्मान खुराना ने प्ले किया है. फिल्म के पटकथा की हर तरफ तारीफ हुई. क्रिटिक से भी इसे प्रशंसा मिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement