Advertisement

कबीर खान की अगली फिल्म 'फैंटम' के पोस्टर पर मचा बवाल

फिल्म 'फैंटम' का पोस्टर रिलीज होते ही विवादो में आ गया है. सेंसर बोर्ड ने भारतीय झंडे को पोस्टर में इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई है.

फिल्म 'फैंटम' का पोस्टर फिल्म 'फैंटम' का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

फिल्म 'फैंटम' का पोस्टर रिलीज होते ही विवादो में आ गया है. सेंसर बोर्ड ने भारतीय झंडे को पोस्टर में इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई है.

शुक्रवार को रिलीज हुए फिल्म 'फैंटम' के पोस्टर में सैफ अली खान और कटरीना कैफ की आंखों पर तिरंगे को बांधा गया है. खबर है कि पहले पोस्टर में अशोक चक्र भी दिखाई दे रहा था लेकिन लेकिन सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बाद तिरंगे से अशोक चक्र को हटा दिया गया है.

Advertisement

एक सूत्र के मुताबिक, 'पहले फिल्ममेकर्स ने पोस्टर में पूरे भारतीय झंडे को इस्तेमाल किया था, लेकिन सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई थी और सलाह दी थी कि झंडे के सिर्फ एक रंग का कपड़ा ही इस्तेमाल किया जाए. फिल्ममेकर्स ने यह सलाह मानने से इन्कार कर दिया था. बाद में फिल्ममेकर्स ने अनुमति मांगी थी कि वे भारतीय झंडे से अशोक चक्र को हटाकर झंडे के तीनों रंग को पोस्टर में इस्तेमाल करना चाहते हैं. इस बात को सेंसर बोर्ड ने मान लिया था.

गौरतलब है कि इस साल फरवरी से सेंसर बोर्ड ने यह आदेश दिया था कि किसी भी फिल्म का पोस्टर रिलीज होने से पहले बोर्ड की इजाजत लेना जरूरी है. कबीर खान डायरेक्टेड फिल्म 'फैंटम' 26/11 मुंबई हमलों पर आधारित है. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट दिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement