Advertisement

कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड में भी हाहाकार, 800 करोड़ तक हो सकता है नुकसान

कोरोना वायरस की वजह से अगर माहौल ऐसा ही चलता रहा, तो हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री को 500- 800 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर की अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका लगा है. इस वायरस के चलते अब तक सात हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और इस वायरस से अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. भारत में भी अब तक 130 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. बॉलीवुड को भी इस वायरस से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. फिल्मी पंडितों और ट्रेड विशेषज्ञों का मानना है कि इस वायरस के चलते इंडस्ट्री को सैकड़ों करोड़ का नुकसान होगा.

Advertisement

देश की राज्य सरकारों ने सिनेमाघरों को बंद करने की घोषणा की है. अब तक 3500 से ज्यादा स्क्रीन्स को बंद कर दिया गया है. हिंदी फ़िल्मों के प्रमुख बेल्ट मुंबई, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, पंजाब और बिहार में थिएटर्स बंद हैं. वहीं, कई फ़िल्मों की रिलीज़ डेट टाल दी गई है. बागी और अंग्रेजी मीडियम जैसी बड़ी फिल्मों को सिनेमाघरों के बंद होने के बंद नुकसान उठाना पड़ा रहा है वही बिग बजट फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट भी खिसक चुकी है. कई फिल्म बॉडीज ने सभी तरह की फिल्में और टीवी शोज़ की शूटिंग को कुछ समय के लिए बंद कर दिया है. मेकर्स के अलावा सिनेमाघर मालिकों को काफी नुकसान हो रहा है.

500-800 करोड़ का हो सकता है नुकसान

ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने कहा कि चूंकि प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और एक्जिबिशन को पूरी तरह बंद कर दिया गया है, ऐसे में इंडस्ट्री का नुकसान कई गुणा बढ़ने का चांस है. तरण आदर्श ने कहा, मुझे लगता है कि चीजों को सामान्य होने में वक्त लगेगा और आने वाले महीनों में दर्शकों का थियेटर्स की ओर वापस लौटना भी आसान नहीं होगा क्योंकि हर कोई अभी काफी डर और पैनिक के साए में है.

Advertisement

भाई को लेकर इमोशनल हुईं जूही, कहा- 'कभी नहीं सोचा था वो यूं चला जाएगा'

उन्होंने आगे कहा कि इंटरनेशनल मार्केट्स में जहां भारत की कई फिल्में रिलीज होती हैं, वहां हालात और भी बदतर होने की स्थिति है क्योंकि भारत से बाहर कई देशों में स्थिति काफी चिंताजनक है. बता दें कि कोरोना वायरस के आतंक के बाद चीन ने पहली बार सिनेमाघरों को ओपन किया है लेकिन लोगों ने थियेटर्स से दूरी बनाना ही उचित समझा.

भाई को लेकर इमोशनल हुईं जूही, कहा- 'कभी नहीं सोचा था वो यूं चला जाएगा'

फ़िल्म क्रिटिक और मल्टीप्लेक्स ओनर राज बंसल के मुताबिक, 'अगर पूरे भारत के सिनेमाघर बंद होते हैं, तो थिएटर्स मालिकों को एक हफ्ते में करीब 40-50 करोड़ का नुकसान होगा. वहीं, इस वक्त करीब आधा भारत बंद है'. बंसल के मुताबिक, फ़िल्मों की रिलीज़ डेट टलने से निर्माता, डिस्ट्रीब्यूटर और थिएटर्स मालिकों का नुकसान है. मुंबई मिरर से बात करते हुए ट्रेड एनालिसिस्ट कोमल नाहटा ने भी हिंदी इंडस्ट्री को कोरोना वायरस से 800 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement