Advertisement

सलमान की सजा पर बॉलीवुड में सन्नाटा

सलमान खान हिट ऐंड रन मामले में कानून के शिकंजे में जकड़े जा चुके हैं वे दोषी करार दिए जा चुके हैं.

Salman khan Salman khan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2015,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

सलमान खान हिट ऐंड रन मामले में कानून के शिकंजे में जकड़े जा चुके हैं वे दोषी करार दिए जा चुके हैं. लेकिन हमेशा न्याय के पक्ष में खड़े होने वाला बॉलीवुड इस समय इस फैसले को लेकर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से कन्नी काट रहा है और बॉलीवुड के कुछ सितारे सिर्फ सलमान खान के लिए दुआ कर रहे हैं जो उनके ट्वीट से जाहिर हो जाता है. लेकिन फैसले को किस पलड़े में तौलें इसे लेकर बॉलीवुड एकदम पलटी मार चुका है. न्याय की बात करने वाला बॉलीवुड इस समय खामोश है.

ऐसे ही दिग्गज स्टार्स के पब्लिक रिलेशन को संभालने वाली पीआर कपंनी की एक एग्जीक्यूटिव से हमने उनके दिग्गज सितारों से बात कराने और इस मामले पर रिएक्शन जानने के लिए फोन किया तो उनका जवाब इंडस्ट्री की हकीकत सामने लाने के लिए काफी था. उन्होंने इतना ही कहा, 'इस पचड़े में कोई नहीं पड़ना चाहता. अगर सलमान खान के पक्ष में कुछ बोला तो जन भावनाओं के खिलाफ हो जाएगा और जनता के पक्ष में बोला तो फिर इंडस्ट्री में इन सितारों को रहना तो है ही.' यह बात भी दिगर की है कि बॉलीवुड का कोई भी दिग्गज फैसले को लेकर अपनी राय ईमानदारी से नहीं दे सका है.

यह भाईजान की स्टार पॉवर ही है, जिसने हमेशा खुलकर अपनी बात कहने वाले बॉलीवुड के दिग्गजों की जुबान सिल दी है. वैसे भी भाई का सिक्का तो बॉलीवुड में चलता ही आया है. यानी अगर बॉलीवुड में रहना हो तो सलमान-सलमान कहना है. ऐसे में शोले फिल्म का ए.के. हंगल का यह डायलॉग बरबस याद आ जाता हैः इतना सन्नाटा क्यों है भाई???

आइए देखें दुआ देने वालों ने क्या कहा और किस तरह अपने संबंधों को ही आगे बढ़ाया है.

रितेश देशमुख

@Riteishd कोर्ट के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं. लेकिन मेरा दिल पूरी तरह से @BeingSalmanKhan के साथ है. सलमान बड़े दिलवाले और इंडस्ट्री के बेहतरीन लोगों में से हैं.

सोनाक्षी सिन्हा
@sonakshisinha बहुत ही बुरी खबर. नहीं जानती क्या कह सकती लेकिन @BeingSalmanKhan चाहे जो भी हो मैं उनके साथ हूं. वे अच्छे इनसान हैं और उनसे नंबर-1 का ताज कोई नहीं छीन सकता.

वरुण धवन
@Varun_dvn मेरी दुआएं @BeingSalmanKhan और उनके परिवार के साथ हैं. मैं जानता हूं कि वे इस देश और इसकी न्यायपालिका का सम्मान करते हैं.

बिपाशा बसु
@bipsluvurself @BeingSalmanKhan इस बिजनेस में वे बहुत ही अच्छे इनसान हैं. इस मुश्किल में मेरी दुआएं उनके साथ हैं. बहुत दुखी हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement