Advertisement

Film Wrap: एडल्ट फिल्मों के बारे में बोलीं हिना, बिग बॉस पहुंचे शाहरुख

हिना खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि पहली बार एडल्ट फिल्म देखने का उनका अनुभव कैसा था. दूसरी ओर बिग बॉस 12 के वीकेंड का वार में शाहरुख खान नजर आने वाले हैं.

हिना खान हिना खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

जानिए दिनभर की बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें एक साथ.

हिना खान का खुलासा, बताया पहली बार एडल्ट फिल्म देखना कैसा था

एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपने न्यू लुक और बॉलीवुड डेब्यू की वजह से चर्चा में हैं. एक इंटरव्यू में हिना खान ने बेबाकी से पहली बार एडल्ट फिल्म देखने का अनुभव शेयर किया. मैगजीन से हुई हालिया बातचीत में हिना ने बताया- ''पहली बार एडल्ट फिल्म देखना मेरे लिए आंखें खोल देने जैसा था. ''

Advertisement

बिग बॉस में आएंगे शाहरुख, बउआ सिंह ने उड़ाया रोमिल चौधरी का मजाक

बिग बॉस-12 में इस वीकेंड धमाल होने वाला है. बॉलीवुड के बादशाह और दबंग खान यानि शाहरुख और सलमान खान एकसाथ नजर आने वाले हैं. वीकेंड के वार एपिसोड में किंग खान आगामी फिल्म जीरो को प्रमोट करेंगे. शो में ढेर सारी मस्ती और धमाल देखने को मिलेगा.

 अमिताभ ही नहीं, इन स्टार्स ने भी ईशा अंबानी की शादी में परोसा खाना

मुकेश और नीता अंबानी ने अपनी इकलौती बेटी ईशा की शादी 12 दिसंबर को अपने आलीशान बंगले एंटीलिया से बड़े शाही अंदाज में की. इस दौरान फिल्म से लेकर खेल और बिजनेस से लेकर राजनीति जगत तक की हस्त‍ियां शामिल हुईं. ईशा अंबानी की शादी में बॉलीवुड स्टार्स भी पहुंचे, जिन्होंने मेहमानों को खास व्यंजन परोसने में आगे बढ़कर मदद की.

Advertisement

BB12: पहली बार बेस्ट परफॉर्मर बने श्रीसंत, इन 3 कंटेस्टेंट को भेजा जेल?

बिग बॉस-12 में इस हफ्ते वीकेंड के वार में शाहरुख खान आएंगे. वे अपनी आगामी फिल्म जीरो का प्रमोशन करेंगे. शनिवार को आने वाला ये एपिसोड मजेदार होने वाला है. शुक्रवार को श्रीसंत इस हफ्ते के बेस्ट परफॉर्मर घोषित किए गए. इसलिए इस हफ्ते कालकोठरी के सदस्यों के बारे में उन्हें फैसला लेना था.

रिसेप्शन में भारती सिंह ने किया कपिल-गिन्नी संग डांस, Video

शुक्रवार को अमृतसर में न्यूलीवेड कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने शादी की रिसेप्शन दिया. पार्टी में करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए. सोशल मीडिया पर कपिल-गिन्नी के वेडिंग रिसेप्शन के वीडियो और फोटो छाए हुए हैं. कपिल के फैनक्लब पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कॉमेडियन भारती, कपिल-गिन्नी संग डांस कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement