Advertisement

बीफ बैन विवाद पर क्या कहना है बॉलीवुड स्टार्स का...

फरहान अख्तर, आयुष्मान खुराना, रिचा चड्ढा समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने गोमांस पर लगे प्रतिबंध का विरोध करते हुए को इसे ‘मानवाधिकारों का उल्लंघन’ बताया.

आयुष्मान खुराना और रिचा चड्ढा आयुष्मान खुराना और रिचा चड्ढा
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

फरहान अख्तर, आयुष्मान खुराना, रिचा चड्ढा समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने गोमांस पर लगे प्रतिबंध का विरोध करते हुए को इसे ‘मानवाधिकारों का उल्लंघन’ बताया. आइए जानें बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों ने इस मसले पर क्या कहा:

फिल्म निर्देशक ओनिर
फिल्म निर्देशक ओनिर ने ट्विटर पर लिखा, 'गोमांस पर प्रतिबंध मानवाधिकारों का उल्लंघन है. मैं क्या खाउं यह सरकार तय नहीं कर सकती. लगता है कि भारत का ‘लोकतांत्रिक’ संविधान विविधता सुनिश्चित नहीं करता. गोमांस पर प्रतिबंध इसका निराशाजनक परिचायक है.'

Advertisement

रिचा चड्ढा
एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने कहा, 'मैं शाकाहारी हूं और गोमांस पर प्रतिबंध सांप्रदायिक राजनीति है.'

वीर दास
स्टैंड अप कॉमेडियन वीर दास ने राजनेताओं पर निशाना साधते हुए लिखा, 'प्रिय सरकार, आइए गोमांस के साथ दांतों पर प्रतिबंध लगाते हैं. हम उबली सब्जियों पर जी सकते हैं और इस तरह आपके नेता नफरत फैलाने वाला भाषण नहीं दे सकेंगे.'

रणवीर शौरी
अभिनेता रणवीर शौरी ने ट्विटर पर लिखा, 'खाने पर प्रतिबंध लगाना बंद करें. शुक्रिया.'

फरहान अख्तर
फरहान अख्तर ने ट्वीट किया, 'तो अब महाराष्ट्र में आपको किसी से शिकायत (बीफ ) हो सकती है, लेकिन आप किसी के साथ बीफ (गोमांस) खा नहीं सकते (यू कैन हैव बीफ (शिकायत) विद समवन, बट यू कांट हैव बीफ विद समवन).'

शिरीष कुंदरा
निर्देशक शिरीष कुंदरा ने लिखा, 'गायों को अगर अगले चुनाव में मतदान का अधिकार दे दिया जाए, तो हैरान मत होना.' आयुष्मान ने विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘कमीने’ के तोतले किरदार से प्रेरणा लेते हुए लिखा, 'बीफ फाल बाद ‘कमीने’.' फिल्म में शाहिद कपूर का किरदार स को फ बोलता था.

Advertisement

शाहिद कपूर
शाहिद ने कहा, 'देखि‍ए अगर हम किसी और देश जाएं और वहां जाकर आपको परांठा और कोई और खाना खाने के लिए मना कर दिया जाए तो आपको कैसा महसूस होगा. इसलिए हमें उस तरह से सोचना चाहिए. मैं शाकाहारी हूं, अंडा भी नहीं खाता.'

आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना ने इस मामले पर कॉमेडी अंदाज में चंद लाइने ट्विटर पर शेयर की. उन्होंने लिखा, बीफ फाल बाद! #कमीने

गऊ माता, हमें कुछ नहीं आता!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement