Advertisement

बीफ बैन और गुलाम अली के कॉन्सर्ट पर बोले शाहिद कपूर

देश में हाल ही में बीफ बैन और गुलाम अली कंसर्ट को लेकर गर्माए मुद्दों पर बॉलीवुड की ओर से भी लगातार कई बयान सुनने में आ रहे हैं. हाल ही में एक्टर शाहिद कपूर ने भी इन मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया रखी है.

शाहिद कपूर शाहिद कपूर
पूजा बजाज/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 12 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

देश में हाल ही में बीफ बैन और गुलाम अली कंसर्ट को लेकर गर्माए मुद्दों पर बॉलीवुड की ओर से भी लगातार कई बयान सुनने में आ रहे हैं. हाल ही में एक्टर शाहिद कपूर ने भी इन मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया रखी है.

शाहिद से जब देश में बड़ रहे बीफ बैन विवाद के मुद्दे के बारे में यह पूछा कि वह इस मसले को किस तरह देखते हैं तो उन्होंने कहा, 'देखि‍ए अगर हम किसी और देश जाएं और वहां जाकर आपको परांठा और कोई और खाना खाने के लिए मना कर दिया जाए तो आपको कैसा महसूस होगा. इसलिए हमें उस तरह से सोचना चाहिए. मैं शाकाहारी हूं, अंडा भी नहीं खाता.'

Advertisement

शाहिद से हाल ही में मशहूर गजल गायक गुलाम अली साहब के देश में कंसर्ट रद्द होने के बारे में भी जब प्रितिक्रिया ली गई तो शाहिद ने कहा, 'मुझे ज्यादा तो नहीं पता है लेकिन सुनकर बड़ा आश्चर्य हुआ है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement