Advertisement

बोल्ट ने कहा- मेरी रफ्तार पड़ी धीमी, नहीं बची पैरों में जान

दुनिया का सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट की रफ्तार अब धीमी हो रही है. दुनियां के महान धावक उसेन बोल्ट ने कहा है कि अपने आखिरी सीजन में उनकी 200 मीटर में दौड़ने की योजना नहीं है. बोल्ट का मानना है कि वो अब 19.19 सेकेंड का खुद का वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ने की स्थिति में नहीं हैं.

उसेन बोल्ट उसेन बोल्ट
अमित रायकवार
  • मोनाको ,
  • 03 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

दुनिया का सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट की रफ्तार अब धीमी हो रही है. दुनियां के महान धावक उसेन बोल्ट ने कहा है कि अपने आखिरी सीजन में उनकी 200 मीटर में दौड़ने की योजना नहीं है. बोल्ट का मानना है कि वो अब 19.19 सेकेंड का खुद का वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ने की स्थिति में नहीं हैं.

धीमी हो रही है बोल्ट की रफ्तार
छह बार आईएएएफ का 'साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट' का पुरस्कार हासिल करने के बाद 30 साल के बोल्ट ने कहा कि उन्होंने सोचा था कि वह रियो डि जिनेरियो ओलंपिक में 19 सेकेंड से कम के बैरियर को तोड़ने में सफल रहेंगे. लेकिन अब उनका मानना है कि उनके पैरों में इतनी जान नहीं रही कि वह रिकार्ड तोड़ सकें.

Advertisement

रफ्तार का सौदागर
रफ्तार के सौदागर बोल्ट ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. रियो ओलंपिक में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. बोल्ट ने 100 मीटर और 200 मीटर में गोल्ड जीता था. हाल ही में उन्होंने एथलेटिक्स से संन्यास लेने की तरफ इशारा किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement