Advertisement

श्रीदेवी के जन्मदिन पर जाह्नवी-बोनी कपूर को आई याद, शेयर की फोटो

आज के खास दिन श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर संग उनके पति बोनी कपूर ने उन्हें याद किया है. आज श्रीदेवी की 57वीं बर्थ एनिवर्सरी है, जिसके लिए जाह्नवी और बोनी कपूर ने इमोशनल पोस्ट्स लिखी हैं.

जाह्नवी कपूर-श्रीदेवी जाह्नवी कपूर-श्रीदेवी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की 57वीं बर्थ एनिवर्सरी पर उनके तमाम फैन्स उन्हें याद कर रहे हैं. साल 2018 में दुनिया छोड़ जाने वाली श्रीदेवी अगर आज जिंदा होतीं तो तो अपना 57वां जन्मदिन मना रही होतीं. अफसोस ऐसा नहीं हुआ. हालांकि आज के खास दिन श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर संग उनके पति बोनी कपूर उन्हें याद किया है.

जाह्नवी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी को याद करते हुए उनके साथ खींची एक फोटो शेयर किया. इस फोटो में श्रीदेवी बैठी हैं और जाह्नवी ने उन्हें गले लगाया हुआ है. फोटो शेयर करते हुए जाह्नवी ने लिखा- आई लव यू मम्मा.

Advertisement

वहीं बोनी कपूर ने श्रीदेवी संग दो फोटोज शेयर कीं. इसमें से एक फोटो में बोनी और श्रीदेवी साथ हैं तो वहीं दूसरी में दोनों के साथ जाह्नवी हैं. फोटो शेयर करते हुए बोनी लिखते हैं- जान तुम्हारे जाने के 900 दिनों के बाद भी तुम्हें हर पल याद करता हूं. लेकिन आज थोड़ा ज्यादा मिस कर रहा हूं क्योंकि मुझे पता है तुम गुंजन (गुंजन सक्सेना बायोपिक) में जानू (जाह्नवी) का काम देखकर बेहद खुश होती. काश तुम यहां होतीं. हमारी खुशियां तुम्हारे बिना अधूरी हैं. हैप्पी बर्थडे मेरी जिंदगी मेरे प्यार. #HappyBirthdaySridevi

आलिया की सड़क 2 से पहले Dislike का रिकॉर्ड बना चुके हैं ये वीड‍ियो, देखें लिस्ट

चौथी बार पिता बनेंगे सैफ अली खान, गुडन्यूज पर बेटे इब्राहिम ने कैसे किया रिएक्ट?

बता दें कि श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को हुआ था. वहीं 24 फरवरी 2018 को उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली थी. श्रीदेवी बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार थीं और उनके काम के लोग दीवाने थे. श्रीदेवी और बोनी कपूर की शादी साल 1996 में हुई थी. दोनों की दो बेटियां- जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement