Advertisement

फिर दिखेगा जावेद, नावेद और रवि का कमाल, होने वाली है 'बूगी वूगी' की वापसी

'बूगी वूगी' को लेकर दर्शकों के बीच हमेशा एक क्रेज रहा है. कहा जा रहा है कि इसका नया सीजन इस साल सोनी टीवी पर वापसी कर रहा है.

दीपिका शर्मा
  • ,
  • 01 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

'बूगी वूगी' को लेकर दर्शकों के बीच हमेशा एक क्रेज रहा है. कहा जा रहा है कि इसका नया सीजन इस साल सोनी टीवी पर वापसी कर रहा है.

जब भी डांस रियलिटी शोज की बात होगी, 'बूगी वूगी' का नाम शान से लिया जाएगा. वैसे टैलंट के अलावा इस शो को यादगार बनाने में नावेद, जावेद और रवि बहल की कैमिस्ट्री का भी योगदान रहा.

Advertisement

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक, जल्द ही इस शो की सोनी टीवी पर वापसी होने वाली है . इसके आठवें सीजन में भी नावेद, जावेद और रवि बहल की तिकड़ी ही जज रहेगी. हालांकि इसे पिछले साल ही लाने की प्लानिंग थी लेकिन कुछ वजहों से यह मुमकिन नहीं हो पाया.

बताया जा रहा है कि चैनल इस शो को आईपीएल के बाद जून में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. वहीं नावेद का कहना है कि शो के नए सीजन को लाने पर काम चल रहा है लेकिन यह कब से टेलीकास्ट होगा, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement