Advertisement

किताब में रोजे को बताया उल्टी-दस्त वाला 'संक्रामक रोग', मच गया बवाल

हिन्दी की एक किताब में रोजा को रोग बताया दिया. लिखा है इस रोग में होता है उल्टी और दस्त...

किताब पढ़ता छात्र किताब पढ़ता छात्र
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

हिन्दी की एक किताब में रोजे को संक्रामक रोग बताए जाने के बाद बवाल मच गया है. यह मामला गुजरात का है.

गुजरात के स्कूलों में चौथी क्लास के बच्चों को पढ़ाई जा रही हिन्दी की किताब में रोजे को संक्रामक बीमारी बताया गया है, जिसमें उल्टी और दस्त होता है.

मुंबई के स्कूलों का ऐलान- चीन में बने समान का नहीं करेंगे इस्तेमाल

Advertisement

यह किताब गुजरात राज्य विद्यालय पाठ्यपुस्तक बोर्ड (GSSTB) द्वारा प्रकाशित की गई है. किताब की प्रेमचंद की कहानी 'ईदगाह' में यह गड़बड़ी मिली है. किताब के तीसरे पाठ में रोजा शब्द का अर्थ समझाया गया है और बताया गया है कि यह एक तरह संक्रामक रोग है, जिसमें दस्त और उल्टी आदि होती है.

IIT की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, टॉप 100 को चाहिए IIT Bombay में एडमिशन

बता दें कि इससे पहले भी GSSTB पाठ्यक्रमों में विवादित जानकारी देकर चर्चा का केंद्र बन चुका है. इससे पहले GSSTB 9वीं कक्षा की किताब में जीसस क्राइस्ट के बारे में अपमानजनक बात लिखकर विवादों के घेरे में आ गया था.

फिर चला सुपर-30 का जादू, IIT-JEE में सभी छात्रों ने किया क्वालिफाई

इस पूरे मामले पर GSSTB के अध्ययक्ष नितिन पेठानी ने कहा कि यह प्रिंटिंग की गलती है, जिसमें 'हैजा' की जगह 'रोजा' हो गया. नितिन के अनुसार यह किताब साल 2015 से पढ़ाई जा रही है, लेकिन उसमें अब तक कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई थी. साल 2017 वाले एडिशन में ही ऐसा हुआ है. नितिन ने कहा कि ऐसी कुल 15,000 प्रतियां छपी होंगी जिनको तुरंत ठीक करवा दिया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement