Advertisement

Bose ने भारत में साउंडस्पोर्ट फ्री वायरलेस इयरबड्स उतारा

अमेरिका की ऑडियो डिवाइस निर्माता कंपनी बोस ने भारतीय बाजार में वायरलेस इयरबड्स 'साउंडस्पोर्ट फ्री' लॉन्च किया है, जो पांच घंटों तक चलता है. इसकी कीमत 18,990 रुपये रखी गई है.

साउंडस्पोर्ट फ्री इयरबड्स साउंडस्पोर्ट फ्री इयरबड्स
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

अमेरिका की ऑडियो डिवाइस निर्माता कंपनी बोस ने भारतीय बाजार में वायरलेस इयरबड्स 'साउंडस्पोर्ट फ्री' लॉन्च किया है, जो पांच घंटों तक चलता है. इसकी कीमत 18,990 रुपये रखी गई है. 'साउंडस्पोर्ट फ्री' ब्लैक, मिडनाइट ब्लू और ब्राइट ऑरेंज कलर ऑप्शन ग्राहकों को उपलब्ध होंगे.

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, ग्राहक इसे बोस ऑनलाइन , रिटेल स्टोर्स और अमेजन पर 7 फरवरी से खरीद पाएंगे. इस हेडफोन के ईयरबड्स को शेप, परफॉर्मेंस और मजबूती के बीच संतुलन बनाते हुए डिजाइन किया गया है.

Advertisement

बोस ऑन-द-गो प्रोडक्ट्स के निदेशक ब्रायन मैगीरे ने एक बयान में कहा, 'एक स्पोर्ट्स इयरबड्स में लोग जो चाहते हैं, 'साउंडस्पोर्ट फ्री' बिल्कुल वैसा ही है.' ये डिवाइस वाटर और स्वेट रेसिस्टेंस वाला है और इसमें एक नया एंटीना सिस्टम है. ऐसे में दोनों ईयरप्लग के बीच और पेयर किए गए फोन या टैबलेट से संपर्क बरकरार रहता है.

इसका चार्जिंग केस मैग्नेटिक तरीके से दोनों ईयरबड को थामे रखता है. साथ ही यह स्टोरेज का काम भी करता है. इसके अलावा ये डिवाइस को दो बार फुल चार्ज कर सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement