Advertisement

BO: 100 करोड़ कमाने से चंद कदम दूर बाला, मरजावां ने 5 दिन में कमाए इतने करोड़

दूसरे हफ्ते में भी बाला की बॉक्स ऑफिस पर नॉनस्टॉप कमाई जारी है. दूसरी तरफ नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ के बावजूद मरजावां अच्छा कलेक्शन कर रही है.

मरजावां-बाला का पोस्टर मरजावां-बाला का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

आयुष्मान खुराना बॉक्स ऑफिस के किंग हैं. बैक टू बैक सातवीं हिट दे चुके आयुष्मान खुराना की बाला जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. दूसरे हफ्ते में भी बाला की बॉक्स ऑफिस पर नॉनस्टॉप कमाई जारी है.

100 करोड़ के करीब बाला

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बाला की कमाई के आंकड़े शेयर करते हुए लिखा- बाला की ताबड़तोड़ कमाई जारी है. दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को बाला ने 3.76 करोड़, शनिवार को 6.73 करोड़, रविवार को 8.01 करोड़, सोमवार को 2.25 करोड़ और मंगलवार को 2.05 करोड़ कमाए. भारतीय बाजार में 12 दिन में फिल्म की कुल कमाई 95.04 करोड़ हो गई है.

Advertisement

5 दिन में मरजावां ने कमाए कितने करोड़?

दूसरी तरफ रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की मरजावां ठीक-ठाक कमाई करने में कामयाब हुई है. तरण आदर्श ने मरजावां की कमाई की जानकारी देते हुए लिखा- मरजावां मास सर्किट्स में अच्छा ट्रेंड कर रही है. पहले हफ्ते में फिल्म की कमाई 38 करोड़ के आसपास जा सकती है. शुक्रवार को मरजावां ने 7.03 करोड़, शनिवार को 7.21 करोड़, रविवार को 10.18 करोड़, सोमवार को 4.15 करोड़, मंगलवार को 3.61 करोड़ कमाए. 5 दिन में मरजावां ने 32.18 करोड़ कमाए हैं.

वीकेंड में बढ़ेगी मरजावां की कमाई

नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ के बावजूद मरजावां अच्छा कलेक्शन कर रही है. बाला के पहले से मौजूद होने का मरजावां पर खास असर देखने को नहीं मिला है. दोनों ही फिल्में अलग अलग जोनर की हैं. मरजावां ने पहले दिन 7.03 करोड़ के साथ खाता खोला था. इस वीकेंड मरजावां की कमाई के ग्राफ में उछाल देखने को मिल सकता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement