Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी RAID, कमाई 40 करोड़ के पार

अजय देवगन की फिल्म रेड की कमाई तीन में दिन में 40 करोड़ के पार, साल की दूसरी सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर फिल्म बनी.

अजय देवगन अजय देवगन
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 19 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

बॉक्स ऑफिस के बादशाह कौन हैं? ये अब अजय देवगन की हर फिल्म के रिलीज के साथ साबित होने लगा है. रेड फिल्म से इस साल अपनी फिल्मी पारी शुरू करने वाले अजय देवगन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती नजर आ रही है. अपने पहले ही वीकेंड में फिल्म ने 41.01 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Advertisement

इलियाना की इस आदत पर अजय को आता है गुस्सा

साल की दूसरी सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर

पहले ही दिन 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर रेड साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी. इसके बाद अब फिल्म ने अपने वीकेंड कलेक्शन से भी नया रिकॉर्ड बना लिया है. पहले वीकेंड पर 41.01 करोड़ की कमाई कर रेड ने अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन को पछाड़ दिया है. साल की टॉप 5 सबसे बड़ी बॉलीवुड वीकेंड ओपनर में रेड दूसरे स्थान पर आ गई है. बता दें अक्षय की फिल्म पैडमैन ने पहले वीकेंड पर 40.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके अलावा इस लिस्ट में सबसे टॉप पर दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत कायम है.

3 दिन में कमाई 40 करोड़ के पार

अजय देवगन की इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. नॉन मसाला फिल्म होने के बावजूद फिल्म के लिए थि‍एटर्स में अच्छा फुटफॉल देखने को मिल रहा है. अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के महज तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये के आंकड़ा पार कर लिया है.

Advertisement

Box office: दो दिन में 24 करोड़, RAID की शानदार कमाई जारी

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने रेड के कलेक्शन रिपोर्ट को शेयर करते हुए लिखा है, रेड दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई, शुक्रवार में एवरेज शुरुआत के बाद शनिवार और रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन किया, साल की दूसरी सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर बनी.'

देखें तीन दिन में रेड ने कमाए कितने करोड:

शुक्रवार: 10.04 करोड़ रु

शनिवार: 13.86 करोड़ रु

रवि‍वार: 17.11

अब तक कुल कमाई: 41.01 करोड़ रु (देशभर में)

80 के दशक में पड़े देश के हाई-प्रोफाइल इनकम टैक्स के छापों पर बेस्ड इस फिल्म में अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिस के किरदार में हैं. एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज फिल्म में अजय देवगन की पत्नी का किरदार अदा कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement