Advertisement

प्रोफेशनल बॉक्सर बने विजेंदर सिंह, अब भारत के लिए नहीं खेल पाएंगे

ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने वाले पहले बॉक्सर विजेंदर सिंह अब प्रोफेशनल बॉक्सर बन गए हैं. आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट कम्पनी से जुड़े विजेंदर ने सोमवार को लंदन में क्वींसबरी प्रोमोशंस नाम की प्रोमोशन कंपनी के साथ प्रोफेशनल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया.

विजेंदर सिंह भारत के लिए ओलंपिक में पदक जीतने वाले पहले बॉक्सर हैं विजेंदर सिंह भारत के लिए ओलंपिक में पदक जीतने वाले पहले बॉक्सर हैं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने वाले पहले बॉक्सर विजेंदर सिंह अब प्रोफेशनल बॉक्सर बन गए हैं. आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट कम्पनी से जुड़े विजेंदर ने सोमवार को लंदन में क्वींसबरी प्रोमोशंस नाम की प्रोमोशन कंपनी के साथ प्रोफेशनल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया.

पांच साल में 6 फाइट जरूरी
'आज तक' ने एक दिन पहले ही यह खबर दे दी थी कि विजेंदर अब प्रोफेशनल बॉक्सिंग में कदम रखने जा रहे हैं. इस करार के तहत विजेंदर को पांच साल में कम से कम छह मुकाबले लड़ने होंगे.

Advertisement

काफी समय से चल रही थी बातचीत
आईओएस स्पोर्ट्स एंड इंटरटेनमेंट कम्पनी के सीईओ और एमडी नीरव तोमर ने कहा कि वह क्वींसबरी प्रोमोशंस के फ्रांसिस वारेन को सालों से जानते हैं और काफी समय से विजेंदर जैसे चैम्पियन मुक्केबाज के साथ पेशेवर करार को लेकर उनकी वारेन के साथ बातचीत चल रही थी.

क्वींसबरी के पास लंबा अनुभव
क्वींसबरी के पास 40 से ज्यादा प्रोफेशनल बॉक्सरों के प्रोमोशन का अनुभव है. इनमें हामेद, ब्रूनो, टायसन, कालघेज, बेन, कोलिंस, खान और हाटन प्रमुख हैं. वॉरेन एक इंटनेशनल हाल ऑफ फेम प्रोमोटर के बेटे हैं.

-इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement