Advertisement

EXCLUSIVE: ओलंपिक मेडलिस्ट विजेंदर सिंह अब नहीं करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

भारत के लिए कई पदक जीत चुके चैंपियन मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने अब एमेच्योर बॉक्सिंग से तौबा करने का फैसला कर लिया है. खबरों के मुताबिक विजेंदर अब एमेच्योर बॉक्सिंग नहीं करेंगे.

विजेंदर सिंह (फाइल फोटो) विजेंदर सिंह (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

भारत के लिए कई पदक जीत चुके चैंपियन मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने अब एमेच्योर बॉक्सिंग से तौबा करने का फैसला कर लिया है. खबरों के मुताबिक विजेंदर अब एमेच्योर बॉक्सिंग नहीं करेंगे.

कोच को है वापसी का भरोसा
पिछले कुछ दिनों से लंदन में मौजूद बॉक्सर के ब्रिटिश प्रमोटर फ्रैंकिस वॉरेन के साथ देखे जाने की खबरों के बीच राष्ट्रीय मुक्केबाजी कोच गुरबख्श सिंह संधू के मुताबिक विजेंदर उनसे 25 जून से 12 जुलाई तक के लिए अनुमति लेकर अपने खर्च पर लंदन गए हैं. लंदन में विजेंदर ट्रेनिंग के साथ ही एक लीग में भी भाग लेंगे और उसके बाद वो 13 जुलाई को भारत वापस आकर 14 जुलाई को एशियन चैंपियनशिप के पटियाला में होने वाले ट्रायल्स में भाग लेंगे.

Advertisement

विजेंदर के इरादे हैं कुछ और
लेकिन विजेंदर जिस तरह से अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर प्रोफेशनल बॉक्सर्स और प्रोफेशनल बॉक्सिंग ट्रेनर्स के साथ की फोटोज शेयर कर रहे हैं. उसे देखते हुए भारतीय बॉक्सिंग के उच्चाधिकारियों द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के डायरेक्टर जनरल इंजेति श्रीनिवास को खराब से खराब परिस्थिति के लिए तैयार रहने को बोला गया है. कयासों के मुताबिक विजेंदर जल्द ही प्रोफेशनल बॉक्सिंग में अपने पदार्पण की घोषणा कर सकते हैं. अगर विजेंदर ऐसा करते हैं तो फिर वो भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए अयोग्य हो जाएंगे.

विजेंदर ने नहीं दिया जवाब
हमारे सहयोगी अखबार मेल टुडे ने जब इस बारे में विजेंदर की प्रतिक्रिया जाननी चाही तो विजेंदर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई बल्कि उनके ब्रिटिश प्रमोटर वॉरेन के मीडिया मैनेजर रिचर्ड मेनार्ड ने हमारे सवाल के लिखित जवाब में इशारों-इशारों में भिवानी के इस बॉक्सर के प्रोफेशनल बॉक्सिंग में उतरने की खबरों पर मुहर लगाई. मेनार्ड के मुताबिक सोमवार को वॉरेन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं जिसमें विजेंदर के बारे में एक बड़ी महत्वपूर्ण घोषणा होने वाली है. उनका दावा है कि एशिया के सबसे बड़े खेल सितारों में से एक के बारे में होनी वाली इस घोषणा से सारे खेल प्रेमी रोमांचित हो जाएंगे

Advertisement

सोमवार को उनके प्रमोटर करेंगे घोषणा
अब देखने वाली बात यह होगी कि सोमवार को ब्रिटेन की राजधानी लंदन से भारतीय बॉक्सिंग के लिए कैसी खबर आती है, क्या विजेंदर अब तिरंगे के लिए लड़ते नहीं दिखेंगे या फिर ये महज एक पब्लिसिटी स्टंट है. क्योंकि विजेंदर के भार वर्ग में तगड़ी प्रतिस्पर्धा तो है ही साथ ही साथ वह भारत सरकार की टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के लिए भी चुने गए हैं. इस स्कीम में चुने जाने के बाद भी उन्होंने अब तक सरकार से पैसे नहीं लिए हैं और अपने खर्चे पर ही ट्रेनिंग कर रहे हैं. कयास तो ये भी लगाए जा रहे हैं कि विजेंदर सरकारी उपेक्षा से तंग आ गए हैं और साथ ही साथ प्रोफेशनल बॉक्सिंग की चकाचौंध उन्हें अपनी तरफ खींच रही है. सच क्या है ये तो सोमवार को ही सामने आएगा. तब तक हम सिर्फ इंतजार और प्रार्थना कर सकते हैं कि विजेंदर भारत के लिए खेलते रहें और रियो 2016 ओलंपिक में गोल्ड मेडल भी जीतें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement