Advertisement

कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं विजेंदर सिंह

ड्रग्स के मामले में फंसे बॉक्सर विजेंदर सिंह  की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने कहा है कि उसके पास इस बात के पक्के सबूत हैं कि विजेंद्र सिंह  ड्रग्स डीलिंग में पकड़े गए अनूप सिंह से लगातार संपर्क में था.

विजेंदर सिंह विजेंदर सिंह
आज तक ब्‍यूरो
  • नई दिल्‍ली,
  • 31 मार्च 2013,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

ड्रग्स के मामले में फंसे बॉक्सर विजेंदर सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने कहा है कि उसके पास इस बात के पक्के सबूत हैं कि विजेंद्र सिंह ड्रग्स डीलिंग में पकड़े गए अनूप सिंह से लगातार संपर्क में था.

विजेंदर से पुलिस की पूछताछ

कुछ दिन पहले फतेहगढ़ साहिब में बरामद 130 करोड़ के ड्रग्स के मामले में अनूप सिंह को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में विजेंदर सिंह के दोस्‍त राम सिंह को नौकरी से बर्खास्त किया जा चुका है.

Advertisement

क्‍या है पूरा मामला?
फतेहगढ़ पुलिस ने 7 मार्च को दो ड्रग तस्करों को पकड़ा. उसके बाद फतेहगढ़ पुलिस ने उनके जीरकपुर के घर से 130 करोड़ रुपये (26 किलो ड्रग्‍स) की हेरोइन बरामद की. इन तस्करों में से एक कनाडा का और दूसरा एनआरआई है. जीरकपुर के फ्लैट के बाहर एक गाड़ी भी मिली जो बॉक्सर विजेंदर सिंह की पत्नी अर्चना के नाम पर रजिस्‍टर्ड है.

बॉक्‍सर विजेंदर से पुलिस ने क्‍या-क्‍या किए सवाल?
विजेंदर इस मामले में सफाई में कह चुके हैं कि मैं आरोपों से पूरी तरह इंकार करता हूं. मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. इस मामले में जिन लोगों का नाम आ रहा है उन्हें मैं व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानता. हो सकता है मेरी उनसे कभी मुलाकात हुई हो लेकिन मैं सीधे तौर पर इन्हें नहीं जानता. मैं इस मामले में पुलिस की सहायता करना चाहता हूं.

Advertisement

हालांकि जब पुलिस ने विजेंदर का ब्‍लड सैंपल लेना चाहा तो इस ओलंपिक पदक विजेता ने अपना ब्‍लड देने से साफ मना कर दिया और कहा कि वह अपना ब्‍लड केवल डोपिंग एजेंसी को देंगे.
विजेंदर सिंह हरियाणा पुलिस में डीएसपी हैं. बॉक्सिंग चैंपियन होने की वजह से उन्हें राज्य सरकार ने ये नौकरी दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement