Advertisement

बॉक्सर विजेंदर ने लगाया जीत का 'सिक्सर'

यह मैच लंदन में खेला गया. मैच की शुरुआत से ही विजेंदर सोल्ड्रा पर भारी रहे. विजेंदर के मुक्कों की बरसात के आगे सोल्ड्रा तीसरे राउंड में नॉकआउट हो गए. विजेंदर का अगला मुकाबला भारत में होना है.

विजेंदर सिंह विजेंदर सिंह
प्रियंका झा
  • लंदन,
  • 14 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:36 AM IST

प्रोफेशनल बॉक्सिंग में उतर चुके भारतीय स्टार बॉक्सर विजेंदर सिंह ने जीत का सिक्सर लगाया है. अपने छठे मैच में विजेंदर ने पोलैंड के मुक्केबाज आंद्रेजेज सोल्ड्रा को हराया.

यह मैच लंदन में खेला गया. मैच की शुरुआत से ही विजेंदर सोल्ड्रा पर भारी रहे. विजेंदर के मुक्कों की बरसात के आगे सोल्ड्रा तीसरे राउंड में नॉकआउट हो गए. विजेंदर का अगला मुकाबला भारत में होना है.

Advertisement

बता दें कि सोल्ड्रा कोई और नहीं बल्कि वही बॉक्सर हैं, जिन्होंने मैच से पहले विजेंदर को आसानी से हराने की बात कही थी. सोल्ड्रा ने कहा था कि अभी तक विजेंदर ने जिन-जिन बॉक्सरों को हराया है, वे उनसे ज्यादा ताकतवर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement