Advertisement

भारतीय प्रोफेशनल बॉक्सर विजेंदर सिंह का अगला मुकाबला पोलैंड के आंद्रजेज सोल्ड्रा से

इस 30 वर्षीय भारतीय सुपर मिडिलवेट स्टार ने अभी तक खेल अपने पांचों मुकाबलों में नॉकआउट जीत दर्ज की है. आंद्रजेज सोल्ड्रा 16 फाइट में रिकार्ड 12 जीत दर्ज कर चुके हैं जिनमें से पांच नॉकआउट से आई हैं. विजेंदर ने पिछले महीने अपनी पांचवीं पेशेवर जीत फ्रांस के मातियूजे रोयर के खिलाफ दर्ज की थी.

विजेंदर सिंह विजेंदर सिंह
सूरज पांडेय
  • लंदन,
  • 07 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

इंडियन चैंपियन बॉक्सर विजेंदर सिंह 13 मई को होने वाली अपनी छठीं पेशेवर बाउट में पोलैंड के आंद्रजेज सोल्ड्रा से भिड़ेंगे. विजेंदर बोल्टन के प्रीमियर सुइट में मैक्रोन स्टेडियम में सोल्ड्रा से भिड़ेंगे.

अभी तक नाबाद हैं विजेंदर
इस 30 वर्षीय भारतीय सुपर मिडिलवेट स्टार ने अभी तक खेल अपने पांचों मुकाबलों में नॉकआउट जीत दर्ज की है. आंद्रजेज सोल्ड्रा 16 फाइट में रिकार्ड 12 जीत दर्ज कर चुके हैं जिनमें से पांच नॉकआउट से आई हैं. विजेंदर ने पिछले महीने अपनी पांचवीं पेशेवर जीत फ्रांस के मातियूजे रोयर के खिलाफ दर्ज की थी.

Advertisement

अहम होगी ये फाइट
इस भारतीय मुक्केबाज ने अपनी छठी बाउट के बारे में कहा, ‘मैंने सोल्ड्रा के वीडियो देखे हैं, वह एक अच्छा प्रतिद्वंद्वी है लेकिन मैं उसे रिंग में कड़ी चुनौती देने के लिये बड़ी मेहनत कर रहा हूं. वह हालांकि काफी अनुभवी है और 16 फाइट और 81 राउंड से वह इस विभाग में मुझसे आगे है लेकिन मैं उसे रोक दूंगा. मैं जानता हूं कि यह फाइट मेरे लिए अहम है और मुझे नाबाद रिकॉर्ड को जारी रखने की जरूरत है.

इसलिए यह अहम है कि मैं सोल्ड्रा के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करूं.’

इस मुकाबले के बाद वह 11 जून को घरेलू सरजमीं पर WBA एशिया की खिताबी बाउट खेलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement