Advertisement

प्रोफेशनल बॉक्सर विजेंदर सिंह ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन से मुलाकात की

गौरतलब है कि WBO एशिया फाइट का आयोजन 11 जून को नई दिल्ली में होगा. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बड़े प्रशंसक विजेंदर ने इस मुलाकात के दौरान उन्हें प्रोफेशनल बॉक्सिंग के ढांचे और भविष्य से भी अवगत कराया.

सचिन से मिले बॉक्सर विजेंदर सचिन से मिले बॉक्सर विजेंदर
सूरज पांडेय
  • गुड़गांव,
  • 26 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST

बॉक्सर विजेंदर सिंह ने शनिवार को पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की. इस मुलाकात में अपने प्रोफेशनल डेब्यू के बाद से अपराजित चल रहे विजेंदर ने सचिन को WBO एशिया फाइट के लिए न्यौता भी दिया.

सचिन से मिले विजेंदर
गौरतलब है कि WBO एशिया फाइट का आयोजन 11 जून को नई दिल्ली में होगा. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बड़े प्रशंसक विजेंदर ने इस मुलाकात के दौरान उन्हें प्रोफेशनल बॉक्सिंग के ढांचे और भविष्य से भी अवगत कराया.

Advertisement

विजेंदर ने किया ट्वीट
विजेंदर ने इस मुलाकात के बाद ट्वीट किया.

'तेंदुलकर के साथ मुलाकात किसी भी खिलाड़ी के लिए हमेशा से ही प्रेरक रही है. अपने व्यस्त कार्यक्रम से मेरे लिए समय निकालने के लिए मैं तेंदुलकर का बेहद आभारी हूं. मैंने उन्हें 11 जून को दिल्ली में होने वाली मेरी WBO एशिया फाइट के लिए आमंत्रित किया है.'

सचिन से मिलकर खुशी हुई
विजेंदर ने इस मुलाकात के बाद कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि तेंदुलकर मुक्केबाजी देखते हैं और उन्होंने प्रो-बॉक्सिंग के लिए मेरी तैयारियों के बारे में भी बात की. वह मेरे पेशेवर करियर में हो रही प्रगति से काफी खुश हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement