Advertisement

'ब्लू व्हेल' से गुजरात में पहली मौत, मौत से पहले VIDEO बनाकर फेसबुक पर किया अपलोड

अशोक ने खुदकुशी से पहले जो वीडियो बनाया था, वह उसने अपने फेसबुक पर अकाउंट पर अपलोड किया था. वीडियो में वो कह रहा है कि वह अपने परिवार से बेहद प्यार करता है, लेकिन वह काफी तनाव में है. 'ब्लू व्हेल' के आखिरी राउंड को पूरा करने के लिए वह आत्महत्या कर रहा है.

मृतक अशोक मृतक अशोक
गोपी घांघर
  • बनासकांठा,
  • 02 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

'ब्लू व्हेल' गेम की दहशत से अभिभावक बेहद डरे हुए हैं. देश भर में अभी तक इस गेम की वजह से खुदकुशी के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसी कड़ी में अब गुजरात में युवक के आत्महत्या करने की खबर सामने आई है. युवक ने खुदकुशी करने से पहले अपना एक वीडियो भी बनाया था.

गुजरात के बनासकांठा स्थित मालण के रहने वाले अशोक ने ब्लू व्हेल के आखिरी टास्क को पूरा करने के लिए साबरमती नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार, अशोक ने खुदकुशी से पहले जो वीडियो बनाया था, वह उसने अपने फेसबुक पर अकाउंट पर अपलोड किया था.

Advertisement

वीडियो में वो कह रहा है कि वह अपने परिवार से बेहद प्यार करता है, लेकिन वह काफी तनाव में है. 'ब्लू व्हेल' के आखिरी राउंड को पूरा करने के लिए वह आत्महत्या कर रहा है. उस वीडियो को उसके फेसबुक फ्रेंड्स ने देखा और उसके परिवार को इसकी सूचना दी.

अशोक की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. अशोक के पिता अब इस दुनिया में नहीं है. उसके परिवार में उसकी मां और चार बहनें हैं. सभी की जिम्मेदारी अशोक पर ही थी. परिवार को इसकी जरा भी जानकारी नहीं थी कि अशोक 'ब्लू व्हेल' गेम खेल रहा है.

मौत के इस खेल यानी 'ब्लू व्हेल' के गुजरात में दस्तक देने के साथ ही राजकोट पुलिस कमिश्नर ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, अगर कोई भी 'ब्लू व्हेल' गेम खेल रहा है तो वह तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में संपर्क करे. बताते चलें कि हाल ही में देश में सबसे पहले 14 साल के मुंबई के रहने वाले मनप्रीत ने टास्क पूरा करने के लिए 6वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement