
दिल्ली के मंडी हाउस के पास सुपर बाइक से रेस लगा रहे एक युवक की जान चली गई. उसके दो साथी इस हादसे में घायल हो गए हैं. पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है. घायलों को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के कनॉट प्लेस से मंडी हाउस की ओर तीन बाइक सवार सोमवार की रात रेस लगा रहे थे. इन तीनों युवकों का नाम गाजी, लक्ष्य और हिमांशु है. बाइक सवार जैसे ही लेडी इरविन कॉलेज की गेट के पास पहुंचे उनमें से एक हिमांशु ने अपना नियंत्रण खो दिया. उसकी बाइक हादसे का शिकार हो गई.
पुलिस के मुताबिक, पूरी घटना हिमांशु के एक दोस्त के हेलमेट में लगे कैमरे में कैद हो गई. इस फुटेज में साफ दिख रहा है कि हिमांशु ने कई बार भारी ट्रैफिक के बीच खतरनाक तरीके से दूसरे वाहनों को ओवरटेक किया. मंडी हाउस के आगे जाते ही उसकी सुपर बाइक बेकाबू हो गई और जोरदार टक्कर ने उसकी जान ले ली.
बताते चलें कि हिमांशु, गाजी और लक्ष्य किसी पार्टी से लौटते वक्त अपनी बेनेली टीएनटी 600i बाइक से रेस लगा रहे थे. लक्ष्य के हेलमेट पर कैमरा लगा हुआ था. इसमें पूरी घटना कैद हो गई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 279 और 304A के तहत इस मामले में केस दर्ज किया है. मृतक हिमांशु दिल्ली के विवेक विहार का रहने वाला है.