Advertisement

FBI ने ब्रैड पिट के खिलाफ चाइल्ड एब्यूज मामले को किया खारिज

अमेरिका की इंटेलीजेंस सर्विस एफबीआई प्राइवेट प्लेन में अल्कोहल लेने के मामले में स्टार ब्रैड पिट की कार्रवाईयों के खिलाफ अपनी जांच बंद कर दी है.

ब्रैड पिट ब्रैड पिट
दीपिका शर्मा
  • लॉस एंजेलिस,
  • 23 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

अमेरिका की इंटेलीजेंस सर्विस एफबीआई प्राइवेट प्लेन में अल्कोहल लेने के मामले में स्टार ब्रैड पिट की कार्रवाईयों के खिलाफ अपनी जांच बंद कर दी है.

ब्यूरो द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है, एफबीआई ने परिस्थितियों की समीक्षा की और आगे जांच जारी नहीं रखने का निर्णय लिया. इसमें बताया गया है, कोई भी आरोप तय नहीं किया गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पिट पर आरोप था कि उन्होंने प्राइवेट प्लेन में नशे की हालत में यात्रा की. साथ ही अपने बेटेमैडॉक्स से भी दुर्व्यवहार किया. इस मामले के एक दिन बाद ही एंजेलिना जोली ने पिट से तलाक लेने की अर्जी दे दी थी.

एक निजी विमान में एक पारिवारिक विवाद के दौरान दुर्व्यवहार के आरोपों के बाद न्यायाधिकार में नहीं आने के कारण लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग ने यह मामला एफबीआई को सौंप दिया था. इस विमान में एंजेलिना जोली, पिट और उनके बच्चे सितंबर में फ्रांस से अमेरिका लौट रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement