Advertisement

मैकुलम ने टेस्ट मैचों में लगाया 100वां छक्का

मैकुलम ने अपने करियर के 98वें टेस्ट मैच में यह मुकाम हासिल किया है जबकि ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने 96 टेस्ट मैचों में 100 छक्के लगाए हैं. इन दोनों के अलावा वेस्टइंडीज के क्रिस गेल अब तक 98 छक्के लगा चुके हैं.

पंकज श्रीवास्तव/IANS
  • डुनेडिन,
  • 13 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने रविवार को श्रीलंका के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को टेस्ट मैचों में अपना 100वां छक्का लगाया. वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. मैकुलम ने अपने करियर के 98वें टेस्ट मैच में यह मुकाम हासिल किया है जबकि ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने 96 टेस्ट मैचों में 100 छक्के लगाए हैं. इन दोनों के अलावा वेस्टइंडीज के क्रिस गेल अब तक 98 छक्के लगा चुके हैं.

Advertisement

गिलक्रिस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं लेकिन गेल अभी भी सक्रिय हैं. दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस ने 97 और भारत के वीरेंद्र सहवाग ने 91 छक्के लगाए हैं. सहवाग और कैलिस भी रिटायर हो चुके हैं.

मजेदार बात यह है कि गिलक्रिस्ट ने श्रीलंका के स्टार स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के ओवर में लगातार दो छक्कों के साथ 100वां छक्का पूरा किया था जबकि मैकुलम ने श्रीलंका के ही रंगना हेराथ के ओवर में लगातार दो छक्कों के साथ छक्कों का सैकड़ा पूरा किया .

गिलक्रिस्ट ने हालांकि मैकुलम की तुलना में काफी तेजी से 100वां छक्का लगाया . मैकुलम ने 9756 गेंदों का सामना करने के बाद छक्कों का सैकड़ा बनाया जबकि गिलक्रिस्ट ने सिर्फ 6796 गेंदों पर यह मुकाम हासिल किया है.

गिलक्रिस्ट ने हर 68वीं गेंद के बाद टेस्ट मैचों में छक्का लगाया है जबकि मैकुलम ने 98वीं गेंद के बाद ऐसा किया है. गेल ने 123, कैलिस ने 298 और सहवाग ने 115वीं गेंद के बाद छक्का लगाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement