Advertisement

ब्राइटलैंड स्कूल की मान्यता रद्द करने के लिए शासन से सिफारिश

लखनऊ के ब्राइटलैंड स्कूल में छात्र को चाकू मारने के मामले में बीएसए ने सख्त कदम उठाया है. बीएसए ने शासन को ब्राइटलैंड इंटर कॉलेज की मान्यता रद्द करने की सिफारिस भेजी है. इस पर बहुत जल्द शासन की तरफ से फैसला लिया जाना है.

लखनऊ के ब्राइटलैंड स्कूल में छात्र को मारा चाकू लखनऊ के ब्राइटलैंड स्कूल में छात्र को मारा चाकू
मुकेश कुमार/शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

लखनऊ के ब्राइटलैंड स्कूल में छात्र को चाकू मारने के मामले में बीएसए ने सख्त कदम उठाया है. बीएसए ने शासन को ब्राइटलैंड इंटर कॉलेज की मान्यता रद्द करने की सिफारिस भेजी है. इस पर बहुत जल्द शासन की तरफ से फैसला लिया जाना है. इस मामले में स्कूल की लापरवाही की वजह से प्रिंसिपल को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisement

इससे पहले आरोपी लड़की ने खुलासा किया कि उसने लड़के को चाकू नहीं मारी है. वह लड़के को जानती तक नहीं है, ना ही उसने कभी उसे देखा है. घटना वाली सुबह वह स्कूल की असेंबली में थी. उसे जानबूझकर फंसाया जा रहा है. उसका आरोप है कि उसे फंसाने के लिए ही उसके बालों का सैंपल लिया गया. उसके हाथों के फिंगर प्रिंट लिए गए हैं.

स्कूल प्रशासन पर आरोप है कि कपड़े उतरवाकर उसकी तलाशी ली गई. आरोपी के वकील ने भी स्कूल प्रशासन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपी लड़की के मुताबिक, उसे दो दिन तक पता ही नहीं था कि आखिर किस मामले में उससे पूछताछ की जा रही है. उसने जब टीवी देखा, तो पहली बार उसे पता चला कि स्कूल में कोई घटना हुई है.

Advertisement

स्कूल वालों ने इतनी बड़ी घटना को छुपाए रखा. अभी तक उनको सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखाई गई है. इसी सीसीटीवी के आधार पर स्कूल वालों ने आरोपी लड़की को इस मामले का गुनहगार ठहराया. उसके वकील के मुताबिक जरूर इस लड़की को फंसाने के लिए स्कूल और पुलिस की तरफ से बड़ी साजिश की जा रही है, ताकि असली गुनहगार बचाया जा सके.

इसके खिलाफ वे लोग हाईकोर्ट जाएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ से भी अपील करेंगे कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करने के लिए सीबीआई जांच कराई जाए, ताकि सच सामने आ सके. आरोपी लड़की ने अपने ऊपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद बताया और कहा कि जिस वक्त घटना हुई वह असेंबली में थी. उसके आगे पीछे कई और छात्र थे.

बतात चलें कि ब्राइटलैंड स्कूल में घटी गुरुग्राम के रेयान जैसी घटना ने हर किसी का दिल दहला दिया है. घटना के बाद कहा गया था कि आरोपी छात्रा ने स्कूल में छुट्टी करने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था. उसने प्रिंसिपल से मिलने के बहाने छात्र को टॉयलेट में ले जाकर चाकुओं से गोद दिया था.

पुलिस अधीक्षक ट्रांस गोमती हरेंद्र कुमार को दिए बयान में पीड़ित छात्र ने बताया था, 'स्कूल में प्रेयर होने जा रहा था. मैंने बैग रखकर वहां जाने लगा. तभी दीदी मुझे जबरदस्ती घसीटकर टॉयलेट में ले गई. मुझे चाकू मारते हुए कहने लगी कि तुम्हें जान से मार दूंगी. जबतक तुम मरोगे नहीं, स्कूल में छुट्टी कैसे होगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement