Advertisement

ब्रिस्बेन टेस्ट: पहले दिन का खेल खत्म, भारत- 311/4

टीम इंडिया व ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में पहले दिन 4 विकेट खोकर 311 रन बनाए. पहले दिन का खेल खत्म होने के वक्त अजिंक्य रहाणे 75 रन और रोहित शर्मा 26 रन बनाकर खेल रहे थे. मैच का स्कोरकार्ड

मिशेल मार्श ने शिखर धवन को भेजा पवेलियन मिशेल मार्श ने शिखर धवन को भेजा पवेलियन
नमिता शुक्ला
  • ,
  • 17 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST

टीम इंडिया व ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में पहले दिन 4 विकेट खोकर 311 रन बनाए. पहले दिन का खेल खत्म होने के वक्त अजिंक्य रहाणे 75 रन और रोहित शर्मा 26 रन बनाकर खेल रहे थे. मैच का स्कोरकार्ड

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. भारत को शिखर धवन के रूप में पहला झटका लगा. मिशेल मार्श की गेंद पर धवन विकेट के पीछे ब्रैड हैडिन को कैच थमा बैठे. उन्होंने 39 गेंद पर 24 रन बनाए. टीम इंडिया को दूसरा झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा. पुजारा ने 64 बॉल खेलकर 18 रन बनाए.

Advertisement

पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली पहली पारी में कुछ कमाल नहीं कर सके. कोहली ने 27 बॉल खेलकर 19 रन बनाए. टीम इंडिया को चौथा झटका मुरली विजय के रूप में लगा. मुरली विजय शानदार 144 रन बनाकर लॉयन के ओवर में स्टंप हो गए. मुरली ने अपनी पारी में 22 चौके जमाए.

इससे पहले मुरली विजय और धवन ने टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत की. दोनों ने मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 50 से ज्यादा रन जोड़े. गाबा मैदान पर खेले गए टेस्ट मैचों की पिछली 21 पारियों में यह दूसरा मौका था जब विदेशी टीम ने पहली पारी में 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी की हो. धवन के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने विजय के साथ मोर्चा संभाला.

Advertisement

दोनों ने मिलकर भारत को लंच तक और कोई झटका नहीं लगने दिया.

भारतीय टीम में प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए गए हैं. रिद्धिमान साहा, कर्ण शर्मा और मोहम्मद शमी की जगह कैप्टन कूल एम एस धोनी, आर अश्विन और उमेश यादव की टीम में वापसी हुई है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी तीन बदलाव हुए हैं. टीम में शॉन मार्श, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को शामिल किया गया है.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी जगह स्टीवन स्मिथ में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान दी गई है. इसके साथ ही वॉ बंधुओं (स्टीव और मार्क) के बाद पहला मौका है जब दो भाई एक टेस्ट मैच में साथ खेलेंगे. शॉन मार्श और मिशेल मार्श दोनों ही प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं.

सीरीज का पहले मैच में विराट कोहली ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी और भारत यह मैच 48 रन से हार गया था. भारत सीरीज में 0-1 से पीछे है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत- शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, एमएस धोनी, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, वरुण एरोन, उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलिया- क्रिस रोजर्स, डेविड वार्नर, शेन वाटसन, स्टीवन स्मिथ, शॉन मार्श, मिशेल मार्श, ब्रैड हैडिन, मिशेल जॉनसन, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement