Advertisement

ब्रिटेन चुनाव: टेरीजा मे का दांव पड़ा उल्टा, विपक्षी जेरेमी कॉर्बिन ने मांगा इस्तीफा

एग्जिट पोल में 650 सीटों में से लेबर पार्टी को 266 सीटें, कंजर्वेटिव पार्टी को 314, स्कॉटिश नेशनल पार्टी 34, लेबर डेमोक्रेट को 14 सीटें मिलने की बात कही जा रही हैं. ब्रिटेन में सरकार बनाने के लिए 650 में से 326 सीटें जीतना जरूरी है.

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे
राम कृष्ण
  • लंदन,
  • 09 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

ब्रिटेन में आठ जून को हुए मतदान के बाद सामने आए एग्जिट पोल में ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे को करारा झटका लगा है. ब्रेग्जिट मसले को लेकर निर्धारित समय से तीन साल पहले चुनाव कराना दांव कंजर्वेटिव पार्टी को उल्टा पड़ा है. टेरीजा मे ने बहुमत खो दिया है. अब टेरीजा मे पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया है. टेरीजा मे ने बहुमत खोने के बावजूद इस्तीफा नहीं देने पड़ अड़ी हुई हैं.

Advertisement

ऐसे में अगर सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट हो जाती हैं, तो उसको पद से हटना ही होगा. हालांकि अब भी कंजर्वेटिव पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है. टेरीजा मे के इस्तीफा के बाद विपक्षी लेबर पार्टी दूसरे दलों के साथ मिलकर सत्ता में काबिज हो सकती है. इसमें किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. लिहाजा ब्रिटेन में एक बार फिर से त्रिशंकु संसद के हालात पैदा हो गए हैं.

इसे भी पढ़िएः ब्रिटिश चुनाव में जीत दर्ज कर प्रीत कौर गिल और तनमनजीत ने रचा इतिहास

एग्जिट पोल में 650 सीटों में से लेबर पार्टी को 266 सीटें, कंजर्वेटिव पार्टी को 314, स्कॉटिश नेशनल पार्टी 34, लेबर डेमोक्रेट को 14 सीटें मिलने की बात कही जा रही हैं. ब्रिटेन में सरकार बनाने के लिए 650 में से 326 सीटें जीतना जरूरी है. अभी तक 650 में से 645 सीटों के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. इसमें लेबर पार्टी को 261, कंजर्वेटिव पार्टी को 314, स्कॉटिश नेशनल पार्टी को 35, लिबरल डेमोक्रेट्स को 12, डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी 10 और अन्य को 13 सीटों पर जीत हासिल हुई है. हालांकि अंतिम परिणाम थोड़ी देर में आ जाएंगे.

Advertisement

बताया जा रहा है कि लेबर पार्टी दूसरे अन्य दलों के साथ मिलकर सरकार बना सकती है. लिहाजा टेरीजा मे को सत्ता छोड़नी पड़ सकती है. लेबर पार्टी के प्रत्याशी जेरेमी कोर्बिन ने टेरीजा मे से प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने को कहा है. हालांकि उन्होंने इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया है. इस चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, जबकि मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी ने जबरदस्त बढ़त हासिल की है. इससे पहले साल 2015 में चुनाव हुए थे, जिसमें कंजर्वेटिव पार्टी ने जबरदस्त जीत हासिल की थी. अगला चुनाव मई 2020 में होने थे, लेकिन पिछले साल ब्रेग्जिट पर आए जनमत संग्रह के बाद टेरीजा मे ने 19 अप्रैल को समय-पूर्व चुनाव कराने का फैसला किया था.


एक नजर में चुनाव नतीजे
कंजर्वेटिव पार्टी  - 314 जीत
लेबर पार्टी  - 261
स्कॉटिश नेशनल पार्टी - 35
लेबर डेमोक्रेट पार्टी- 12
डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी 10
अन्य दल - 12

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement