Advertisement

भारत ने लौटाया तो PAK पहुंचीं ब्रिटिश सांसद, विदेश मंत्री संग कार्यक्रम में होंगी शामिल

भारत की आलोचना करने वाली ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम को बीते दिनों दिल्ली एयरपोर्ट से वापस लौटा दिया गया था. अब ब्रिटिश सांसद पाकिस्तान के दौरे पर हैं.

ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम (फोटो: debbieabrahams.org.uk) ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम (फोटो: debbieabrahams.org.uk)
हमजा आमिर
  • इस्लामाबाद,
  • 19 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

  • पाकिस्तान पहुंचीं ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम
  • भारत ने दिल्ली एयरपोर्ट से लौटा था वापस
  • PoK का भी दौरा कर सकती हैं डेबी

ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम को बीते दिनों दिल्ली के एयरपोर्ट से वापस लौटा दिया गया था, जिसपर काफी विवाद हुआ था. भारत में एंट्री ना मिल पाने के कारण उन्होंने लगातार भारत सरकार की आलोचना की. इस बीच अब वह पाकिस्तान के दौरे पर हैं, जहां वो विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से मुलाकात करेंगी. दोनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे.

Advertisement

ब्रिटेन की ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप ऑफ कश्मीर की अध्यक्ष और लेबर पार्टी की सांसद डेबी अब्राहम ने बीते दिनों ट्वीट कर आरोप लगाया था. उनका आरोप था कि वीज़ा होने के बावजूद उन्हें भारत में एंट्री नहीं दी गई और दिल्ली एयरपोर्ट से वापस भेज दिया गया.

हालांकि, उनके इन आरोपों पर सरकार की ओर से सफाई भी दी गई थी. सरकार की सफाई में कहा गया था कि किसी का वीज़ा कैंसिल करना सरकार के हाथ में है और डेबी अब्राहम भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रह चुकी हैं. सूत्रों की मानें, तो डेबी अब्राहम लाइन ऑफ कंट्रोल का भी दौरा करेंगी. इस दौरे के लिए पाकिस्तानी अधिकारी तैयारियां भी कर रहे हैं.

इसे पढ़ें: भारत विरोधी गतिविधि के चलते ब्रिटिश MP को भेजा वापस, सरकार ने दी सफाई

Advertisement

भारत में एंट्री ना मिलने के बाद डेबी अब्राहम अब पाकिस्तान पहुंची हैं. यहां पर वो पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से मिलेंगी, इसके अलावा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का भी दौरा कर सकती हैं.

बुधवार को वह एक कार्यक्रम में शामिल होंगी, जिसमें पाकिस्तानी विदेश मंत्री के अलावा कई अन्य सांसद भी शामिल होंगे. डेबी अब्राहम के साथ ब्रिटेन के कई अन्य सांसद भी ग्रुप में शामिल हैं.

इसे पढ़ें: कश्मीर को लेकर मोदी सरकार पर उठाए थे सवाल, दिल्ली एयरपोर्ट से ब्रिटिश सांसद को बैरंग लौटाया

ट्विटर पर भारत के खिलाफ मोर्चा

भारत में एंट्री बाधित होने के बाद डेबी अब्राहम ने ट्विटर पर मोदी सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर आलोचना की वजह से उन्हें एंट्री नहीं दी गई है. डेबी अब्राहम ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद लगी पाबंदियों के खिलाफ आवाज उठाई थी और भारत सरकार की नीतियों की आलोचना की थी. डेबी अब्राहम ब्रिटेन की लेबर पार्टी की सांसद हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement