Advertisement

कंदील बलोच मर्डर केस: कोर्ट ने दो भाइयों पर तय किए हत्या के आरोप

पाकिस्तान की सोशल मीडिया स्टार कंदील बलोच की हत्या के केस में उसके भाई और चचेरे भाई समेत 3 लोगों के खिलाफ कोर्ट ने आरोप तय किए हैं. कंदील बलोच की इस साल जुलाई में हत्या हुई थी. इस हत्या को 'ऑनर किलिंग' से जोड़ कर देखा गया था.

सोशल मीडिया स्टार कंदील बलोच सोशल मीडिया स्टार कंदील बलोच
मुकेश कुमार/खुशदीप सहगल
  • नई दिल्ली ,
  • 06 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

पाकिस्तान की सोशल मीडिया स्टार कंदील बलोच की हत्या के केस में उसके भाई और चचेरे भाई समेत 3 लोगों के खिलाफ कोर्ट ने आरोप तय किए हैं. कंदील बलोच की इस साल जुलाई में हत्या हुई थी. इस हत्या को 'ऑनर किलिंग' से जोड़ कर देखा गया था.

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुल्तान के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज सईद अहमद रजा ने सोमवार को कंदील के भाई वसीम, चचेरे भाई हक नवाज और टैक्सी ड्राइवर अब्दुल बासित पर अभियोग लगाया. तीनों संदिग्धों ने अपराध में संलिप्तता से इनकार किया.

इस मामले में चौथे आरोपी जफर हुसैन खोसा को कोर्ट ने भगौड़ा घोषित कर रखा है. पुलिस के मुताबिक वसीम ने एरिया मजिस्ट्रेट के सामने अपनी बहन कंदील बलोच की हत्या का अपराध कबूल किया था. लेकिन वसीम के वकील ने ऐसे किसी कबूलनामे की बात से साफ इनकार किया.

कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई 8 दिसंबर तय की है. इसके साथ ही चश्मदीदों को इस तारीख को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए. इसी केस से जुड़े अहम घटनाक्रम में लाहौर हाईकोर्ट की मुल्तान बेंच ने ड्राइवर अब्दुल बासित को जमानत दे दी.

25 वर्षीय कंदील को 16 जुलाई को लाहौर से 350 किलोमीटर दूर मुल्तान में अफने घर में मृत पाया गया था. कंदील के पिता ने कंदील की हत्या का आरोप उसके छोटे भाई वसीम पर लगाया था. एक ऐसा वीडियो भी सामने आया था जिसमें वसीम कबूल किया था.

उसे ये कहते सुना जा सकता था- 'मैंने जो किया उस पर मुझे गर्व है. मैंने पहले उसे घसीटा और फिर उसकी हत्या कर दी. वो हमारे परिवार का नाम खराब कर रही थी.' कंदील फेसबुक समेत सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड वीडियो और फोटो अपलोड करने की वजह से सुर्खियों में रहती थीं.

पाकिस्तान में 'ऑनर किलिंग' के नाम पर हर साल सैकड़ों महिलाओं की हत्या उनके रिश्तेदार ही कर देते हैं. इस साल अक्टूबर में पाकिस्तानी संसद ने ऑनर किलिंग के नाम पर होने वाली हत्याओं को रोकने के लिए बिल भी पास किया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement