Advertisement

EXCLUSIVE: बीएसएफ प्रमुख ने जताई करीब सभी भर्तियों में भ्रष्टाचार की आशंका

आदेश के मुताबिक बीएसएफ का फोर्स मुख्यालय, कमांड मुख्यालय, ट्रेनिंग संस्थान, सीमांत मुख्यालय, सेक्टर मुख्यालय और बटालियन मुख्यालय की नियुक्तियां इसके दायरे में आती हैं. आदेश की बारीकी से जांच में यह पता चलता है कि विभाग के जूनियर अधिकारी भी भ्रष्टाचार के घेरे से मुक्त नहीं है.

बीएसएफ डीजी के आदेश से हुआ खुलासा बीएसएफ डीजी के आदेश से हुआ खुलासा
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

अक्टूबर 2015 में बीएसएफ के पूर्व डीजी डीके पाठक ने फोर्स की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्हें बीएसफ पर गर्व है क्योंकि यहां भ्रष्टाचार के मामले बहुत कम है. उसके 20 महीनों बाद ही बीएसएफ में नियुक्तियों को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है. इसमें बीसीएफ के मौजूदा डीजी केके शर्मा के दफ्तर से जारी दो पन्नों के एक आदेश में बीएसएफ में लगभग सभी पद और नियुक्तियां संदेह के घेरे में हैं और इनमें भ्रष्टाचार की आशंका है.

Advertisement

यह आदेश बीएसएफ के उस विभाग की ओर से जारी किया गया है जो जवानों की सर्विस से जुड़े मुद्दे को देखता है. इस विभाग को एचआर विभाग भी कहा जा सकता है. इस आदेश में कोई सफाई या भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई और उपायों का जिक्र नहीं है. साथ की आदेश को अधिकारी की ओर से पारित भी किया गया है.

आदेश के मुताबिक बीएसएफ का फोर्स मुख्यालय, कमांड मुख्यालय, ट्रेनिंग संस्थान, सीमांत मुख्यालय, सेक्टर मुख्यालय और बटालियन मुख्यालय की नियुक्तियां इसके दायरे में आती हैं. आदेश की बारीकी से जांच में यह पता चलता है कि विभाग के जूनियर अधिकारी भी भ्रष्टाचार के घेरे से मुक्त नहीं है.

उदाहरण के तौर पर बटालियन मुख्यालयों में जवानों को दिये जाने वाले राशन और वेलफेयर की जिम्मेदारी संभावने वाले अधिकारी भी अब इस आदेश के दायरे में हैं. इसके अलावा जो अधिकारी भर्ती, पोस्टिंग, निर्माण, नगद, खाता और विजिलेंस से जुड़े हैं अब उनकी सख्ती से निगरानी की जाएगी. हालांकि ऐसे संदिग्ध पोस्ट को पहचान करने की प्रक्रिया रुटीन है, लेकिन इस बार जिस तरह से पूरे फोर्स को सवालों के घेरे में लाया गया है वह निश्चय ही चिंता का विषय है.

Advertisement

बीएसफ से जुड़े लोगों का मानना है कि जवान तेज बहादुर यादव प्रकरण के बाद फोर्स की तरफ से खुद को विवादों से उबारने के लिए यह कदम उठाया गया है. हाल ही तेज बहादुर ने बीएसएफ में जवानों के दिए जाने वाले खाने पर सवाल उठाए थे और इसके लिए एक वीडियो में सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. इसके बाद काफी विवाद पैदा हो गया था. अब फोर्स अपने जवानों की ओर से आने वाले शिकायतों को लेकर और सतर्क होने की कोशिश में है. अभी तक इस मामले को लेकर बीएसएफ और गृह मंत्रालय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement