Advertisement

आरोपों पर बोली जवान की पत्नी, अगर पति मानसिक तौर पर कमजोर तो क्यों थमाई बंदूक ?

शर्मिला ने बीएसएफ पर आरोप लगाते हुए कहा कि अतीत में भी कई बार उनके पति को सच बोलने के लिए दंडित किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि BSF एक बहुत ही अनुशासित फोर्स मानी जाती है और यहां पर छोटी से छोटी गलती को भी बर्दाश्त नहीं किया जाता.

तेजबहादुर यादव और उनकी पत्नी शर्मिला यादव तेजबहादुर यादव और उनकी पत्नी शर्मिला यादव
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

खराब खाने की शिकायत करने वाले बीएसएफ जवान तेजबहादुर प्रताप को अनुशासनहीन करार दिए जाने पर उनकी पत्नी शर्मिला यादव ने नाराजगी जाहिर की है. शर्मिला यादव ने कहा कि अगर मेरे पति मानसिक तौर पर अस्वस्थ थे या फिर वह अनुशासित नहीं थे तो देश के सबसे संवेदनशील इलाके में सुरक्षा करने के लिए बीएसएफ ने उन्हें बंदूक क्यों थमाई?

Advertisement
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक जवान की पत्नी शर्मिला ने कहा कि मेरे पति के साथ दिक्कत यह है कि वह किसी भी रूप में अन्याय सहने के आदी नहीं हैं जिसके लिए वह सेवा देने के दौरान कष्ट झेलते रहे हैं. जवान के आरोपों के बाद बीएसएफ महानिदेशक डी.के. उपाध्याय ने मंगलवार को कहा था कि जवान ने पहले भी कई बार अनुशासनहीनता दिखाई है और इसके लिए कोर्ट मार्शल का सामना भी किया है. शर्मिला ने बताया कि उनके पति को बीएसएफ में प्रवेश से पहले ट्रेनिंग पूरी करने के बाद गोल्ड मेडल से नवाजा गया था, शर्मिला ने यह भी दावा किया कि उनके पति 20 साल के करियर में बीएसएफ अधिकारियों द्वारा वह 14 अवॉर्ड से पुरस्कृत किए जा चुके हैं.

शर्मिला ने बीएसएफ पर आरोप लगाते हुए कहा कि अतीत में भी कई बार उनके पति को सच बोलने के लिए दंडित किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि BSF एक बहुत ही अनुशासित फोर्स मानी जाती है और यहां पर छोटी से छोटी गलती को भी बर्दाश्त नहीं किया जाता. अगर उनका रिकॉर्ड इतना खराब होता तो उन्हें सेना में बनाए क्यों रखा गया?

Advertisement

शर्मिला 17 वर्षीय बेटे रोहित के साथ रहती है, उन्होंने बताया कि उनके पति BSF में 5 साल और अपनी सेवाएं देना चाहते थे लेकिन अधिकारियों ने उन्हें सेवा के 20 साल पूरे होने के बाद 31 जनवरी को स्वैच्छिक तौर पर रिटायरमेंट लेने के लिए दबाव डाला, उनके वीआरएस के आवेदन को मंजूर भी कर दिया गया है.

शर्मिला ने कहा कि मेरे पति कई बार मुझसे खराब खाने की शिकायत किया करते थे लेकिन जब उन्होंने खराब गुणवत्ता वाले खाने पर विडियो पोस्ट किया तो मैं हैरान रह गई. मैंने उनसे कहा भी कि वह मुसीबत में पड़ सकते हैं, शर्मिला बोलीं कि कई लोग वीडियो की प्रामाणिकता पर सवाल खड़े कर रहे हैं, चूंकि मैं तेज के फेसबुक का पासवर्ड जानती हूं और इसलिए मैंने वीडियो की प्रामाणिकता जांचने के लिए उनके अकाउंट से लॉग-इन किया और पाया कि यह फर्जी पोस्ट नहीं हैय यह वीडियो मेरे पति के अकाउंट से ही पोस्ट किया गया है.

तेज पांच भाईयों में सबसे छोटे हैं, उनका एक और भाई भी बीएसएफ जवान है जबकि अन्य भाई गुजरात पुलिस में हैं. वहीं उनकी पत्नी शर्मिला एक प्राइवेट कंपनी में काम करती हैं और बेटे रोहित ने अपनी 12वीं की परीक्षा दी है और इंजिनियरिंग की परीक्षा की तैयारी कर रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि BSF जवान ने खराब गुणवत्ता वाले खाने और बीएसएफ में भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए एक वीडियो अपलोड किया था जिसे अब तक कुल 90 लाख लोग देख चुके हैं और करीब 4.4 लाख लोग शेयर कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement